Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिलजले (Jilted) आशिक की करतूत सामने आई है। एक तरफा प्यार (One sided Love) में सिरफिरे आशिक पहले तो एक लड़की (Girl) को फोन के जरिए लगातार परेशान करना शुरू कर दिया था। यह सिरफिरा लगातार लड़की को फोन (Phone) कर परेशान करता था।
UP Crime: हाथ में छुरी लेकर वीडियो कॉल पर बोला "मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो जान दे दूँगा"
UP News: सिरफिरे आशिक़ की करतूत, एक हाथ में छुरी लेकर वीडियो कॉल पर लड़की से बोला "मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो जान दे दूँगा" पुलिस ने भेजा जेल
ADVERTISEMENT
02 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
एक दिन तो हद हो गई जब इस युवक ने लड़की को वीडियो कॉल की और हाथ में उसने एक बड़ा चाकू ले रखा था वीडियो कॉल के दौरान एक युवक ने लड़की से कहा मुझसे दोस्ती करो...मुझसे प्यार करो नहीं तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। नोएडा सेक्टर 39 पुलिस में दी इस शिकायत के मुताबिक आरोपी नोएडा के आगाह पुर इलाके का रहने वाला है। आरोपी का नाम मनोज नेपाली है।
ADVERTISEMENT
आरोपी युवक ने एक बार लड़की के सामने प्यार का प्रपोजल भी रखा था लेकिन लड़की ने उसे फटकार कर भगा दिया। जिसके बाद मनोज नेपाली ने उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल की इस वीडियो कॉल के दौरान आरोपी की हाथ में एक चाकू था और वह अपने हाथ की नस काट कर खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था।
आरोपी ने कहा कि अगर उससे दोस्ती नहीं करोगी तो अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर लेगा। इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की को आत्महत्या के मामले में फंसाने की भी धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी मनोज नेपाली को गिरफ़्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT