Fraud News: फर्जी वेबसाइट (Web site) के जरिए जेवर (Jewar) के पास रिहायशी इलाक़े में सस्ते प्लॉट (Plot) का झांसा देकर एक ठग ने पूरे 400 लोगों को चूना लगा दिया। करीब सवा करोड़ की ठगी के इल्ज़ाम में बिसरख पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ता प्लॉट देने के नाम पर एक शातिर ने ऐसे लगाया 400 लोगों को चूना
Fraud News: जेवर एयरपोर्ट (Airport) के पास सस्ता प्लॉट (Plot) का झांसा देकर फर्जी वेबसाइट (Website) बना कर एक दो नहीं पूरे 400 लोगों के साथ ठगी करने के इल्ज़ाम में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
14 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
बताया जा रहा है कि फर्जी वेबसाइट में भी लोगों के भरोसे को जीतने के लिए शातिर शख्स ने प्लॉट के लिए रकम को एक फर्म के बैंक खाते में जमा करवाया था। पुलिस के सामने जैसे ही उस फर्म का नाम सामने आया तो पुलिस उसकी जांच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
Fraud News: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना पुलिस ने यमुना विकास प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाने तथा यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्लाट आवंटित करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Fraud News: थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि कई लोगों ने थाने में शिकायत की थी कि यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय योजना में प्लाट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया, तथा उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में मधुर सहगल को गिरफ्तार किया है।
Fraud News: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को सूचना दी कि यमुना प्राधिकरण की फर्जी बेबसाइट उसने बनायी और यमुना प्राधिकरण की साइट से मिलते जुलते कागजात अपलोड किए गए थे और लोगों के साथ ठगी की ।
थाना बिसरख के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 अक्टूबर थाने में जाकर करीब 10 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई। आरोप था कि यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर उन सभी के साथ ठगी की गई। शिकायत में ये भी बताया गया कि ठगों ने सैकड़ों लोगों को इस फर्जी वेबसाइट से अपना शिकार बनाया है।
Fraud News: बकौल पुलिस यमुना प्राधिकरण इलाक़े में जेवर एयरपोर्ट के पास निर्माण का काम चल रहा है। और एयरपोर्ट के पास आवासी भूखंड लेने वालों की होड़ सी मची हुई है। सितंबर महीने में यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों की योजना निकाली। इस योजना में फॉर्म भरने वालों की संख्या 90 हज़ार के करीब थी। बस इसी बात को देखकर ठगों ने ये चाल चली।
ADVERTISEMENT