Crime: लड़की ने घरवालों के लिए बनाई चाय, पत्ती की जगह पड़ गई चूहे मारने की दवा, फिर...

Crime: लड़की ने घरवालों के लिए बनाई चाय, पत्ती की जगह पड़ गई चूहे मारने की दवा, फिर...

CrimeTak

04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Viral News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब एक लड़की ने चाय बनाते समय चायपत्ती (tea leaves) की जगह चूहे मारने की दवा का इस्तेमाल कर लिया. चाय पीने के बाद परिवार के तीन सदस्यों की हालत बिगड़ गई. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज कर उनकी जान बचा ली.

दरसल चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम आवास योजना में राजधानी कुमार नाम के व्यक्ति का परिवार रहता है. मंगलवार शाम करीब सात बजे राजधानी कुमार की बेटी घर के सदस्यों के लिए चाय बना रही थी. बताया जा रहा है कि चूल्हे पर दूध और पानी उबल रहा था, तभी अचानक बिजली गुल हो गई. इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह काफी हैरान करने वाला था.

चाय की पत्ती के पाउच के पास किचन में रैट किलर का एक पाउच भी रखा हुआ था. चाय बना रही लड़की ने चाय की पत्ती की जगह रैट किलर का पाउच उठाया और चाय में डाल दिया. इसके बाद राजधानी कुमार और उनके दोनों बेटों ने यह चाय पी. चाय पीने के कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी. इन तीनों की एक साथ हालत बिगड़ती देख आसपास के लोग जमा हो गए. बातचीत के दौरान जब पड़ोसियों ने उनका हालचाल पूछा तो पता चला कि चाय की पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा से बनी चाय बनाई गई थी. जिसे पीने के बाद इन तीनों की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज किया और तीनों की जान बचा ली.

डॉ. संजय कुमार ने कहा रात करीब 9:00 बजे हमारे यहां 3 लोग आए. जिसमें पिता व 2 पुत्र थे. उन लोगों ने पढ़ाई आदि नहीं की थी, उन्हें जानकारी नहीं थी, ज्ञान नहीं था. चाय समझकर उन्होंने चूहे मारने की दवा चाय में डाल दी थी. जिसे पीने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई.जब वह यहां आया था तब उसकी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन मैं उसका इलाज कर रहा हूं, वह पहले से बेहतर है.

    follow google newsfollow whatsapp