SDM ज्योति मौर्या की इस FIR से पति आलोक मौर्य की ब्लैकमेलिंग का हर राज खुल जाएगा, पहली बार पढ़ें पूरी पड़ताल

SDM Jyoti Maurya Full Story : ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य में कौन सच्चा और कौन झूठा. पूरा सच जानने के लिए क्राइम तक की स्पेशल रिपोर्ट जरूर पढ़ें.

SDM jyoti maurya and Alok Maurya controversy

SDM jyoti maurya and Alok Maurya controversy

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 7:35 PM)

follow google news

SDM Jyoti Maurya : यूपी में PCS अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद काफी चर्चा में है. बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन किसे बदनाम कर रहा है. आलोक मौर्य अपनी पत्नी यानी SDM ज्योति मौर्या की पब्लिक में इज्जत खराब कर रहे हैं. या फिर बीवी ज्योति मौर्य अपनी नई पर्सनल जिंदगी की वजह से पति की सरेआम बेइज्जती कर रहीं हैं. सवाल ये भी कि आखिर किसने अपनी निजी जिंदगी की लड़ाई को आज सोशल मीडिया में लाकर वायरल कर दिया है. 

आज क्राइम तक (CRIME TAK) पर SDM ज्योति मौर्या और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) से जुड़े विवाद की पूरी पड़ताल को शुरू से समझाते हैं. इसे पूरे विवाद को समझने के लिए हम सिर्फ सुनी-सुनाई बात पर नहीं बल्कि उस FIR की कॉपी से बता रहे हैं जिसे खुद ज्योति मौर्य ने 7 मई 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी. इस एफआईआर के करीब डेढ़ महीने बाद ही अचानक ये पूरा मामला चर्चा में आता है. जिसे सफाईकर्मी आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया पर लाकर घर की लड़ाई को पूरी दुनिया के सामने ला दिया. 

पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश रचने के दावे के पीछे की सच्चाई भी आगे जानेंगे. असल में आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी यानी ज्योति मौर्य के मोबाइल फोन को लैपटॉप पर Linked Device की मदद से स्कैन कर चला लिया था. जिसके बाद खुद से ही ज्योति मौर्या के वॉट्सऐप से दूसरे शख्स से चैट कर उसे डाउनलोड कर लिया और फिर उसे सार्वजनिक कर दिया. आज इस पूरे विवाद का एक-एक सच जानेंगे.

SDM Jyoti Maurya Case : धूमनगंज थाने में दर्ज हुई FIR की कॉपी

धूमनगंज में दर्ज हुई FIR में क्या लिखा है, आइए जानते हैं

SDM Jyoti Maurya Inside Story : आज पहली बार उस FIR की कॉपी को आप क्राइम तक पर पढ़ सकते हैं. सबसे पहले जानते हैं कि प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 7 मई को दर्ज कराई एफआईआर में ज्योति मौर्या ने क्या लिखा है…

….महोदय, मैं ज्योति मौर्या. मेरी शादी 19 नवंबर 2010 को आलोक कुमार मौर्य  पुत्र राम मुरारी के साथ हुई थी. तब से धीरे-धीरे मेरे पति आलोक मौर्य एवं उसके परिवार के व्यवहार से मतभेद होने लगा और वो लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करने लगे तब भी मैं प्रताड़ना सहती रही थी. मेरे ससुराल के लोग प्रयागराज में रहते हैं जो अक्सर मेरे घर और आवास पर आकर प्रताड़ित करते हैं. मेरे पति आलोक कुमार एवं उनके भाई अशोक मौर्य और विनोद मौर्य एवं भाभी प्रियंका मौर्या अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे व्हाट्सएप को क्लोन (Whatsapp Clone) किया था. जिसकी शिकायत करने पर वह लोग और भी उपद्रव करने लगे और बदनाम करने की धमकी देते हैं. गंदी एडिटिंग फोटो एवं वीडियो को कई रिश्तेदारों को भेजकर एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर के मुझे बदनाम कर रहे हैं. मेरे मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं… की तलाक का मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की जिंदगी इस तरह बदनाम करके नष्ट कर दूंगा. 

शान से नहीं जी पाओगी. मेरे बच्चों से भी आकर मिलकर एवं उनसे जबरदस्ती झूठी बातें बुलवाकर ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. इस तरह से निरंतर समाज में मुझे बदनाम कर रहे हैं. तथा मेरे कार्यालय और कार्यस्थलों में भी झूठी अफवाह फैलाते हैं. आलोक कुमार मौर्य इनके भाई अशोक मौर्य, विनोद मौर्य, भाभी प्रियंका मौर्य (पत्नी अशोक मौर्य) केवल धन उगाही एवं ब्लैकमेल करने के लिए झूठा प्रोपोगैंडा कर रहे हैं, जो दंडनीय अपराध है. अत: प्रार्थना है कि आलोक मौर्य, अशोक मौर्य, विनोद मौर्य और प्रियंका मौर्य के विरुद्ध मेरी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें. प्राथी ज्योति मौर्या.

 

FIR से पहले ही हो चुकी थी तलाक की बात

Jyoti Maurya Alok Maurya Case : अब इस FIR से एक बात साफ है कि प्रताड़ना और वॉट्सऐप क्लोन करके बदनाम करने की तैयारी काफी पहले से हो रही थी. इसकी वजह कहीं ना कहीं ज्योति मौर्या का अपने पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी वाली बात है. क्योंकि एफआईआर में ज्योति मौर्या ने साफ लिखा है कि मेरी फोटो की गंदी एडिटिंग करके और वीडियो बनाकर कई रिश्तेदारों को भेजकर बदनाम किया जा रहा है. ये भी लिखा है कि वो लोग सोशल मीडिया पर भी वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इसके पीछे धमकी दी जा रही है कि तलाक का मुकदमा वापस ले लो. यानी तलाक केस ज्योति मौर्या ने कई महीने पहले ही कर दिया था. इसके बाद ही आलोक मौर्य को परेशानी शुरू हुई और धमकी के मुताबिक अपनी निजी जिंदगी जुड़ी से किस्से सोशल मीडिया पर अचानक वायरल कर दिया. हालांकि, आलोक मौर्य बार-बार इसके पीछे सफाई दे रहे हैं कि मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया. 

 

ज्योति मौर्या की तरफ से कराई एफआईआर में पति आलोक मौर्य समेत कुल 4 नाम : Photo Crime Tak.

साइबर क्राइम की धारा में भी दर्ज है FIR, जानिए किसका है नाम

SDM Jyoti Maurya News : अब आपको बताते हैं कि अब से करीब दो महीने पहले 7 मई को प्रयागराज के धूमनगंज में SDM ज्योति मौर्या ने जो एफआईआर कराई थी उसमें कौन-कौन आरोपी है. आपको बता दें कि उस एफआईआर में कुल 4 आरोपी हैं. पहला ज्योति मौर्या का पति आलोक मौर्य. इसके अलावा आलोक मौर्य के दो भाई अशोक मौर्य, विनोद मौर्य और भाभी प्रियंका मौर्या. 

यहां भाभी प्रियंका मौर्या अशोक की पत्नी हैं. इन लोगों पर दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी देने और साइबर क्राइम आईटी एक्ट की धारा-67 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें आईटी एक्ट-67 के तहत किसी की अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने का मामला आता है. जिसमें कड़ी सजा होती है.

 

SDM Jyoti Maurya News 

ज्योति मौर्या के वॉट्सऐप चैट को अपने लैपटॉप पर स्कैन कर चुपके से चलाया आलोक ने?

Alok Maurya & Jyoti Maurya Case : पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्योति मौर्य ने जब तलाक लेने की बात कही थी तभी से आलोक परेशान हो गया था. क्योंकि कहा जा रहा है कि ज्योति मौर्या के सरकारी अफसर होने का आलोक और उसका भाई दोनों काफी फायदा उठाते थे. कई बार अपने गांव में खुद की प्राइवेट गाड़ी पर भी नीली बत्ती लगाकर चले जाते थे. काफी पैसों की डिमांड करते थे. जिससे परेशान होकर जब ज्योति मौर्या ने तलाक लेने की बात कही तभी से आलोक ने बदनाम करने की ठान ली थी. इसलिए चुपके से एक दिन ज्योति मौर्या का मोबाइल फोन ले लिया और उसे ऑन करके अपने लैपटॉप पर उनके वॉट्सऐप को इंस्टॉल कर लिया. उसी की मदद से आलोक मौर्य ने खुद को ज्योति मौर्य बताते हुए उनके कुछ खास दोस्तों से चैट की और सभी चैट को अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर लिया था. करीब 1500 पेज से ज्यादा की चैट उसने डाउनलोड कर ली और उसी के जरिए सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहा है.

हां, मुझे पढ़ाने में मदद की पर रिश्तों को आलोक ने बदनाम किया : ज्योति

 

UP SDM Jyoti Maurya News : इस पूरे घटनाक्रम पर पहली बार ज्योति मौर्या ने चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने कहा कि हां, मेरी पढ़ाई में उन्होंने मदद की. हर पति पत्नी एक दूसरे की मदद करते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप टॉर्चर करेंगे. ज्योति मौर्या ने आगे कहा कि सोशल मीडिया में क्या चल रहा है, उससे मेरा कोई लेना देना तो नहीं है. क्योंकि ये मेरा निजी मामला है. ये पति पत्नी और उनके परिवार का झगड़ा है. इसके लिए हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. क्योंकि आपसी रिश्ते कितने भी खराब क्यों ना हो जाए, उसे कानूनी तौर पर सुलझाया जा सकता है. वहीं काम हमने किया तो मुझे परेशान किया जाने लगा. जिसे लेकर भी मैंने खुद ही कानूनी मदद ली है. इस पूरे मामले में आलोक मौर्य ने ही 12 साल के रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर तार तार किया है. हमने सोशल मीडिया पर कुछ नहीं किया है. शुरुआत उन्होंने ही की है. मेरे वॉट्सऐप का क्लोन करके मुझे बदनाम किया जा रहा है. 

 

ज्योति मौर्या का बयान पूरा, आगे की कार्रवाई जल्द : ACP वरूण

Jyoti Maurya Case : इस पूरे मामले में आलोक मौर्य के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि पुलिस इस केस की जांच में तेजी लाई है. इस बारे में प्रयागराज के धूमनगंज एरिया के ACP वरूण कुमार ने बताया कि 7 मई को ज्योति मौर्या की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी. चूंकि इसमें दहेज प्रताड़ना का भी मामला है तो पहले पीड़िता का बयान दर्ज होता है. लेकिन काफी समय तक उन्होंने बयान नहीं दिया है. अब उन्होंने यानी ज्योति मौर्य ने पुलिस में बयान दर्ज करा दिया है. अब आरोपी पक्ष का बयान जल्द लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस वॉट्सचैप चैट वाली जांच भी कर रही है. उसी के आधार पर आगे की जल्द कार्रवाई की जाएगी.

आलोक के परिवार ने इस शादी कार्ड को छपवाया था, Photo Crime Tak

 

शादी का कार्ड में सही में झूठी जानकारी दी थी आलोक और उसके परिवार ने : स्थानीय लोग

Jyoti Maurya Alok Maurya Wedding Card : ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है. उसकी भी हमने पड़ताल की. इसके लिए इनकी शादी में रह चुके एक परिवार से हमने बात की. इस बारे में आलोक के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हां ये शादी का कार्ड पूरी तरह से सही है. आलोक के पिता राममुरारी बहुत अच्छे टीचर रहे. ये बात बिल्कुल सही है. लेकिन इनके बेटे ने शादी में खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था जो गलत था. वो सफाईकर्मी था. इसके अलावा अशोक मौर्य भी सफाईकर्मी है लेकिन कार्ड पर अध्यापक लिखा हुआ था. इस परिवार में कोई भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नहीं है लेकिन पूरे गांव में कहते हैं कि वो आईबी में है. जो पूरी तरह से झूठ है. इस तरह से शादी में इन लोगों ने कई बातें झूठी बताई थीं. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि आलोक का भाई अशोक जब कभी भी अपने गांव आते हैं तो कई बार अपनी प्राइवेट कार पर भी नीली बत्ती और हूटर लगाकर सरकारी रूतबा दिखाते रहे हैं. घर पर SDM का बड़ा बोर्ड लगाकर रखते हैं जिससे गांववालों में रुतबा बना रहे. 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp