UP Crime News: गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में युवती (Girl) का रेप (Rape) किया गया और रेप की वीडियो (Video) बनाई गई। 17 साल की नाबालिग युवती से एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। जहाँ मौजूद आरोपी के 3 साथियों द्वारा युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी। घटना के बाद से आरोपियों द्वारा युवती को डराया धमकाया जा रहा था।
UP Crime: रेप किया, वीडियो बनाई और करने लगे ब्लैकमेलिंग, तीन गिरफ्तार
Ghaziabad Rape Case: किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और आरोपी के 3 दोस्तों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली।
ADVERTISEMENT
25 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
लड़की के अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे आरोपी उसके शोषण और ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रहे थे। डर की वजह से लड़की ने यह बात किसी को नहीं बताई थी हालांकि आरोपियों द्वारा लगातार धमकियों और ब्लैकमेलिंग के प्रयासों से परेशान पीड़िता ने पिता को सारी बात बताई।
ADVERTISEMENT
परिजनों को जानकारी मिलने के बाद बीते मंगलवार देर रात पिता की तहरीर पर चारों युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है । जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है।
ये मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव का है जहां पर 2 सप्ताह पहले 17 साल किशोरी बकरी चराने के लिए खेत पर गई थी आरोप है कि किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और आरोपी के 3 दोस्तों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली।
आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे पीड़ित पिता ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करके परिवार चलाते हैं कहां की बेटी ने बदनामी के डर से किसी को रेप की बात नहीं बताई लेकिन अब चारों युवक वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
साथ ही पैसे भी मांग रहे हैं बार-बार बेटी को परेशान किया जा रहा है इसी से तंग होकर पीड़िता ने अपने पिता को सारी बात बताई पिता मंगलवार शाम को निवाड़ी थाने पहुंचे और तहरीर दी । एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि लड़की का मेडिकल करा दिया गया है तहरीर के आधार पर गांव के ही 4 युवकों पर धारा 376 384 एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT