UP CRIME: कार्लगर्ल से बहुत महंगा पड़ा इश्क, पुलिस ने सरकारी कर्मचारी को इसलिए भेजा जेल

Prayagraj Crime: प्रयागराज में एक कॉलगर्ल के किस्से ने ऐसा बखेड़ा खड़ा किया कि खुद पुलिस भी धौंस में आ गई और एक सरकारी कर्मचारी को हथकड़ियों में जकड़कर उसे जेल के रास्ते पर रवाना कर दिया।

CrimeTak

11 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Call Girl And UP Police: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक सरकारी कर्मचारी का एक चौंकाने वाला किस्सा कुछ इस तरह जमाने के सामने आया कि हर कोई उसे अब चटकारे लेकर पढ़ रहा है, और दूसरों को सुनाकर खुलकर मजे ले रहा है। असल में एक सरकारी कर्मचारी को एक कॉलगर्ल (Call Girl) से प्यार हो गया और उसक बाद जो कुछ भी हुआ वो किसी फिल्मी ड्रामे (Filmy Drama) से कम नहीं था।

मिली खबरों के मुताबिक एक नौजवान उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरी में था। और नौकरी के दौरान ही उसका दिल एक लड़की पर आ गया। इसी बीच उस कर्मचारी की पत्नी की मौत भी हो गई। लेकिन अपनी पत्नी को भूलकर जिस लड़की पर दिल लगा बैठा था उसी लड़की ने उसके साथ ऐसी दिल्लगी की कि पुलिस को हथकड़ी लेकर सामने आना पड़ा और सरकारी कर्मचारी को हथकड़ी लगाकर पुलिस ने जेल में डाल दिया।

मामला प्रयागराज का है। असल में पिछले दिनों पुलिस के पास एक कॉलगर्ल ने मुकदमा दर्ज करवाया। आमतौर पर कॉलगर्ल के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत पहुँचती है लेकिन इस बार उल्टी गंगा बहती देख पुलिस भी चौंक गई। मामला दिलचस्प भी था और हैरतअंगेज भी लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

Love With Call Girl: तो बात कुछ इस तरह से खुलकर सामने आई। पुलिस में कॉलगर्ल की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स रैकेट के धंधे से ताल्लुक रखने वाली लड़की आजमगढ़ से प्रयागराज पहुँची। वहां उसने एक नौजवान से शादी की लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसका एक सरकारी नौकर से अफेयर हो गया। मगर दोनों के प्यार के बीच बातचीत में तकरार भी शुरू हो गई।

उसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि लड़की ने शादी और प्यार करने के बावजूद अपना पुराना पेशा नहीं छोड़ा था, जिसको लेकर उस लड़की के पति और प्रेमी दोनों से बात बात पर झगड़े शुरू हो गए।

वो लड़की आज़मगढ़ में अपना ठिकाना छोड़ने को राजी नहीं थी और लगातार आजमगढ़ जाकर अपना पेशा करती रही। इसी बीच जिस सरकारी कर्मचारी के साथ नजदीकियां बढ़ गई थीं उसकी पत्नी अचानक बीमार हो गई और उसी बीमारी के दौरान उसकी मौत भी हो गई। चूंकि इससे पहले ही उस कॉल गर्ल और सरकारी कर्मचारी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

UP CRIME NEWS: लिहाजा उन्हीं को ज़रिया बनाकर वो कॉलगर्ल सरकारी कर्मचारी के घर जा पहुँची और खुद को बीवी का दर्जा देकर दावा ठोंकना शुरू कर दिया। इससे बात और बढ़ गई। और उस सरकारी मुलाजिम के नाते रिश्तेदारों ने कॉलगर्ल को जब वहां से भगाना चाहा तो उसने अपने ही मोबाइल से वहां की वीडियो बनानी चाही, जिसको लेकर काफी कहा सुनी हुई यहां तक कि हाथा पायी की नौबत तक आ गई।

इसी बीच लडकी का मोबाइल छीन लिया गया तो गुस्से में बौखलाई लड़की ने पुलिस के पास जा कर शिकायत दर्ज करवा दी। और उस शिकायत में अपनी जान पर हमला जैसी संगीन बात लिखी थी जिसको लेकर पुलिस को हरकत में आने को मजबूर होना पड़ा।

हालांकि पुलिस पहले से ही लड़की और उसकी हकीकत से अच्छी तरह वाकिफ थी बावजूद इसके उस लड़की ने पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोलने की धमकी दे डाली।

उसने मुख्यमंत्री के साथ साथ बड़े अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर खुद को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने लगी और पुलिस पर ये दबाव बना दिया कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वो खुद खतरनाक कदम उठा लेगी। मजबूरी में पुलिस ने सरकारी मुलाजिम को हथकड़ियों में जकड़कर जेल का रास्ता दिखा दिया तब जाकर बात कुछ ठंडी हो सकी।

    follow google newsfollow whatsapp