ऑनलाइन डिलिवरी बॉय से बचके रहना, नोएडा में फ्लैट में अकेली लड़की को देख किया रेप का प्रयास

Noida Rape News : ऑनलाइन डिलिवरी लेकर आए युवक ने किया रेप का प्रयास, Blinkit के डिलिवरी बॉय ने इको विलेज-1 सोसायटी में किया गंदा कांड. पुलिस एनकाउंटर में घायल.

noida Rape news : सांकेतिक फोटो

noida Rape news : सांकेतिक फोटो

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 11:00 AM)

follow google news

Noida Blinkit Delivery Boy Attempt Rape :  नोएडा में ऑनलाइन कंपनी के डिलिवरी बॉय ने सामान देने के दौरान फ्लैट में अकेली महिला को देख रेप करने का प्रयास किया. आरोपी युवक ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी इको विलेज-1 के एक फ्लैट में Blinkit से दूध और कुछ सामान लेकर डिलिवरी करने आया था. फ्लैट में लड़की को अकेली देखा तो उसे सेक्सुअल असॉल्ट करने का प्रयास किया. तभी लड़की ने सोसायटी का अलॉर्म बजा दिया. जिसके बाद आरोपी डिलिवरी बॉय फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने बिसरख थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी डिलिवरी बॉय को जब घेरा तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. इस तरह नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में रेप के प्रयास का आरोपी डिलिवरी बॉय घायल हो गया.

दूध और अन्य सामान लेकर आया था डिलिवरी बॉय

Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई ये घटना दो दिन पुरानी है. महिला घर में अकेली थी. घर में दूध और कुछ खाने के लिए जरूरी सामान का ऑनलाइन ऑर्डर किया था. पुलिस के अनुसार, सबसे फास्ट डिलिवरी का दावा करने वाली कंपनी Blinkit से ये ऑर्डर हुआ था. एक डिलिवरी बॉय ऑर्डर लेकर महिला के फ्लैट पर पहुंचा. उसने डोरबेल बजाई. महिला ने दरवाजा खोला और सामान लेकर अंदर रखने लगी. उसी दौरान आरोपी डिलिवरी बॉय ने अंदाजा लगा लिया कि वो घर में अकेली है और कोई दूसरा सदस्य नहीं है. इसलिए उसने महिला पर हमला बोल दिया और फिर रेप का प्रयास करने लगा. 

महिला ने सिक्योरिटी अलार्म बजाया

Noida Crime News : महिला ने इज्जत बचाने के लिए तुरंत हिम्मत से काम लिया और हाथ में लिए फोन से सोसायटी की सिक्योरिटी अलार्म बजा दिया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. अब 29 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तब उसने दरोगा पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया. 

    follow google newsfollow whatsapp