Noida SriKant Tyagi News : नोएडा की सोसायटी में एक महिला से गाली-गलौज और अभद्रता करने का आरोपी BJP नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader SriKant) की पुरानी करतूतें भी सामने आ रहीं हैं. करीब दो साल पहले श्रीकांत त्यागी उस समय विवादों में आया था जब उसे गर्लफ्रेंड के साथ उसकी बीवी ने रंगेहाथ पकड़ा था. ये वाकया लखनऊ का है. जिसमें पुलिस केस भी हुआ था.
Noida News: श्रीकांत त्यागी को गर्लफ्रेंड संग बीवी ने दबोचा था, महिला दिवस पर लिखी ये बात अब वायरल
SriKant Tyagi Controversy : नोएडा की सोसायटी में महिला को गंदी गालियां देने वाला गालीबाज श्रीकांत त्यागी की काली करतूत. गर्लफ्रेंड संग पकड़ा गया तो महिला दिवस पर लिखी सम्मान की बात लेकिन है गालीबाज.
ADVERTISEMENT
08 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
इसके अलावा, भाजपा नेता और कई बड़े मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर रसूख झाड़ने वाले श्रीकांत त्यागी विवादों में रह चुका है. अब उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. उसके कई शहरों में बड़े-बड़े बिजनेस और ठिकाने हैं.
ADVERTISEMENT
महिला दिवस पर लिखी थी ये बात, लेकिन काम ठीक इसके उलट
SriKant Tyagi Controversy : श्रीकांत त्यागी ने जहां महिला को गंदी गाली दी वहीं 8 मार्च को महिला दिवस पर बधाई दी थी. ये कहा था कि जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां देवताओं का वास होता है. अब 8 मार्च को भले ही महिला दिवस पर उसने ये बात लिखकर बाकायदा फेसबुक पर पोस्ट किया था. लेकिन असल लाइफ में वो महिलाओं के सम्मान को लेकर क्या कहता है. कितनी गंदी गालियां देता है. ये सबलोग देख चुके हैं.
लखनऊ में गर्लफ्रेंड के साथ बीवी ने पकड़ा था
दो साल पहले यही श्रीकांत अपनी पत्नी को धोखा देने में चर्चित रहा था. दो साल पहले उसकी पत्नी ने लखनऊ के अपार्टमेंट में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया था.उस समय श्रीकांत की पत्नी व गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट हुई थी फिर पुलिस भी मौके पर आई थी.
श्रीकांत की पत्नी ने बयान दिया था कि पति की गर्लफ्रेंड ने उन्हें पीटा और कपड़े फाड़ दिए और बच्चों को भी पीटा था. जबकि उसकी गर्लफ्रेंड ने बयान दिया था कि वो अपने अपार्टमेंट में थी तभी श्रीकांत की पत्नी और एक अन्य महिला पहुंची और पत्थर से हमला कर दिया था.
ADVERTISEMENT