पति चला गया कमाने, ससुर बन गया पति, बहू के साथ बनाए संबंध

Up News: यूपी में ससुर और बहू ने रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया.

Crime Tak

Crime Tak

09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:20 PM)

follow google news

Up News: यूपी में ससुर और बहू ने रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया. जब बेटा काम करने दूसरे शहर चला गया तो ससुर को अपनी बहू से प्यार हो गया. बहू को भी ससुर से प्यार हो गया. बेटे की गैरमौजूदगी में दोनों के बीच पनप रहे प्रेम संबंध की जानकारी किसी को नहीं थी. 

गुपचुप तरीके से कोर्ट में शादी

कुछ दिनों बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में शादी कर ली. बेटा जब काम से लौटकर घर लौटा तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गया. इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंचा और वहां उसे जो पता चला उसे सुनकर वह दंग रह गया। बेटे को अपने पिता और पत्नी की करतूतों के बारे में पता चल गया था. बेटे ने थाने जाकर अपने पिता और पत्नी के बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताईं और रिपोर्ट दर्ज कराई.

ससुर से इश्क कर बैठी बहू

मामला फरिहा थाना क्षेत्र का है. यहां एक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने करीब 20 साल पहले एक विधवा महिला से दोबारा शादी की थी. महिला के पहले से ही दो बच्चे थे. युवक की शादी के बाद दो और बच्चे पैदा हुए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. जब युवक की पत्नी के बच्चे बड़े हुए तो एक बेटे की पांच साल पहले शादी हो गई. बेटे की शादी के कुछ दिन बाद युवक का पत्नी से झगड़ा होने लगा और पत्नी मायके चली गई. इसके बाद युवक का बेटा नौकरी के लिए इलाहाबाद चला गया. बेटे के जाने के कुछ दिन बाद ससुर और बहू को एक-दूसरे से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ती गईं. उसके बेटे को अपने ससुर और बहू के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में शादी कर ली.

थाने पहुंचा मामला

जब बेटा वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी को घर से गायब पाया. इसके बाद वह सीधे अपने ससुराल चला गया. ससुराल वालों से पता चला कि वह यहां से चली गयी है. जब बेटे ने अपनी पत्नी का पता लगाने की कोशिश की तो उसे पता चला कि उसके पिता ने उसकी पत्नी को फिरोजाबाद में कहीं रखा है और उससे कोर्ट मैरिज कर ली है. 

बेटे ने अपने पिता की हरकतों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है और अपने पिता और पत्नी के बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. थाना प्रभारी फरिहा बैजनाथ सिंह ने बताया कि बेटे ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पिता स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. 20 साल पहले एक विधवा से शादी की. बेटे ने अपने पिता पर कोर्ट मैरिज कर अपनी पत्नी को पत्नी बनाकर रखने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp