UP News: आवासीय परिसर विस्फोट मामला: पटाखा बनाने की सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार

UP News: आवासीय परिसर विस्फोट मामला: पटाखा (Cracker) बनाने की सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार (Arrest)

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

UP News: मेरठ (Meerut) शहर के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन इलाके से मंगलवार को पुलिस ने काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने छानबीन के दौरान कुछ जगहों पर दबिश दी थी। दबिश में 20 बोरा गंधक और पटाखा (Cracker) बनाने की सामग्री बरामद कर कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक सामग्री जिस स्थान से बरामद की गई है, वह सुहैल और उसके भाई का बताया गया है। सुहैल सोमवार को हुए धमाके में घायल हो गया था और गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतना विस्फोटक-बारूद कहां से लाया गया।

गौरतलब है कि समर गार्डन में 60 फुटा रोड पर सोमवार शाम इंतजार के मकान में बारूद में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ था। मामले की जांच में पता चला था कि आरोपी पटाखे बना रहे थे। पुलिस ने कुछ अन्य जगहों पर दबिश दी है। यहां भी बारूद की खेप होने की सूचना मिली थी। पुलिस का अभियान फिलहाल जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp