ग्रेटर नोएडा GBU यूनिवर्सिटी में सिगरेट पीने के विवाद में MBBS छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड में मारपीट, 18 छात्र घायल, 33 हिरासत में

up news Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की जीबीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों और गार्ड में मारपीट. 18 MBBS छात्र घायल.

up crime news

up crime news

05 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 5 2023 3:40 PM)

follow google news

UP के ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

UP News : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई देखने को मिली है । जब देर रात सिगरेट पीने को लेकर उनका जिम्स हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया । गार्ड्स ने इकट्ठा होकर हॉस्टल के छात्रों का हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीबन 18 छात्र घायल हो गए। गार्डों ने हॉस्टल के छात्रों की कई वाहन भी तोड़ डाले। हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने अपने मोबाइल फोन में पूरी घटना का वीडियो कैद कर लिया । मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच कर रही है।
 

मारपीट का वीडियो कैप्चर फोटो 

हंसी मजाक के दौरान शुरू हुआ था विवाद


GBU University fight MBBS students and security guard : दरअसल, बीती रात जिम्स अस्पताल के एमबीबीएस के छात्र गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल के परिसर में बैठकर बातें कर रहे थे और आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। वहां पर पहुंचे एक गार्ड से किसी बात को लेकर उन तीनों छात्रों की कहासुनी हो गयी । बात इतनी बढ़ गई कि गार्ड ने अपने साथी गार्ड्स को बुलाकर एमबीबीएस के छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे छात्रों ने भी गार्ड के साथ मारपीट की लेकिन दबंग गार्डो ने हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के कमरों में तोड़फोड़ कर दी और इतना ही नहीं बाहर जो भी छात्र दिखाई दिए सब के साथ जमकर मारपीट की और गाड़ियों से लेकर बाइक तक के शीशे तोड़ डाले। जिसका वीडियो दूर खड़े छात्रों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इकोटेक 1 पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि गार्डों ने छात्रों से हॉस्टल परिसर के अंदर सिगरेट पीने से मना किया था। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद लड़ाई शुरू हुई। हालांकि, जिम्स प्रशासन सिगरेट पीने से हुए विवाद जैसी किसी बात से साफ इंकार कर रही है। गुस्साएं छात्रों ने सुबह जिम्स अस्पताल के मेन गेट पर पहुंचकर आरोपी गॉड्स और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और जिम्स प्रशासन के लोगों द्वारा छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया ।
 

क्या कहा डायरेक्टर ने


जिम्स अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में जिम के एमबीबीएस छात्रों और गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी आयरन मैन सिक्योरिटी के गार्ड के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद सात से आठ गार्डो ने वहां पर मौजूद 3 छात्रों को बुरे तरीके से पीट दिया । बाद में गार्डो के द्वारा और भी लोगों को बुलाया गया । जिन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की इतना ही नहीं गार्डो ने हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के कमरों में तोड़फोड़ की और जो भी छात्र अंदर मिला उसके साथ जमकर मारपीट की गई । हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई ।

गार्डो द्वारा छात्रों की बाइक स्कूटी और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। जिम्स अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने सिगरेट पीने के लिए कर कोई विवाद से मना कर दिया और बोला कि सारे छात्र शरीफ है ऐसी कोई बात संज्ञान में नहीं आई है । हालांकि उनके द्वारा भी कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है । एक-दो दिन में रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी। गुस्साए छात्रों ने न्याय के लिए जिंस अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन भी दिया हालांकि सभी छात्रों को समझा कर धरना खत्म करवा दिया गया । हम चाहते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड्स और एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसी घटना ना हो । इस पूरे प्रकरण में 18 से 20 छात्र घायल हुए हैं जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको फ्रैक्चर आए हुए हैं । जो छात्र घायल हुए हैं सभी अलग-अलग बैच के हैं 2019,-2020 ,2022 सभी बैच के छात्र हैं ,जिनको चोटें आई हैं । राकेश गुप्ता ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हुई थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मारपीट में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया । दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो घटना का वीडियो सामने आए हैं उनके आधार पर भी जांच की जा रही है ।

 

    follow google newsfollow whatsapp