बलिया में घर में घुसकर 12 वीं के छात्र ने युवती के साथ बलात्‍कार किया, मामला दर्ज

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।

crime news

crime news

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 7:05 PM)

follow google news

UP Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले रजनीश यादव नामक छात्र ने घर में घुसकर 22 जुलाई की रात को कथित रूप से बलात्कार किया।

घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर उसके परिजन जग गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया । बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर 12 वीं कक्षा के छात्र रजनीश के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की संबंधित धारा के तहत सोमवार की रात्रि नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की उम्र की तहकीकात कर रही है तथा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp