UP Bareilly News : यूपी के बरेली में शातिर बंटी-बबली (Bunty Babli) को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने बरेली के होटल संचालकों की नाक में दम कर दिया था. महंगे होटल में रुकते थे. खूब खाते पीते थे. मस्ती करते थे. जब बिल देने की बारी आती तो हंगामा काटते थे. लड़की कहती थी कि वो SDM की बेटी है. नियम कानून पता है. होटल सील हो जाएगा. वहीं, लड़का खुद को पुलिस अफसर DSP का बेटा बताता था. इस तरह वो कई होटलों में ऐसी जालसाजी कर चुके थे. इस वजह से होटल संचालकों ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप में इन दोनों की फोटो भेजकर सभी को अलर्ट कर दिया था. लेकिन इन दोनों बंटी बबली का मामला सिर्फ होटल तक ही नहीं थमा था. इन दोनों ने हाल में ही एक ऑटो रिक्शा से सफर किया. एक जगह उतरने के बाद उसका किराया 200 रुपये में देने में आनाकानी करने लगे थे.
बरेली के बंटी-बबली गिरफ्तार, होटलों में मस्ती की, खूब खाया पिया, बिल भरते समय कहते थे, मैं DSP का बेटा, बबली SDM की बेटी
Bareilly Bunty Babli arrested : बरेली में होटलों में मस्ती, खाना पीना करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार. दोनों होटल संचालकों को खूब परेशान किया. जानिए पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
bunty babli arrested
07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 3:50 PM)
इसे देख काफी वहां हंगामा होता है. पास की मेडिकल दुकान वाला बीच बचाव करने आता है. तभी ये दोनों बंटी बबली हंगामा काटते हुए मेडिकल दुकान में ही घुस जाते हैं और 5 हजार रुपये गायब कर देते हैं. इसकी भनक लगते ही दुकानदार ने शोर मचाना शुरू किया. आसपास के लोगों ने घेर लिया. फिर ये बंटी बबली खुद को डीएसपी का बेटा और एसडीएम की बेटी का राग अलापना शुरू कर देते हैं. पुलिस बुलाई जाती है. फिर इन्हें हिरासत में लिया जाता है. जांच में पता चलता है कि ये दोनों वही जालसाज बंटी बबली हैं जो पिछले काफी समय से होटलों में जाकर हंगामा काटकर पैसे नहीं देते हैं. एक बार इन्हें पुलिस ने भी हिरासत में लिया था लेकिन फिर छोड़ दिया था. लेकिन अब इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
दोनों बंटी बबली के पते फर्जी निकले
Bunti Babli News : इन दोनों को बरेली के किला थाने की पुलिस ने दो दिन पहले अरेस्ट किया. लड़की ने अपना नाम रमन भिंडर बताया. पहले काफी समय तक बोलती रही की उसके पिता पीसीएस अफसर हैं. लेकिन पुलिस ने जान लिया कि वो फर्जी बोल रही है. तब उसने बताया कि उसके पिता का नाम सुरेंद्र सिंह है और वो 8वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं. उसने एक पता भी बताया. जिस पर पुलिस ने जांच की तो वो फर्जी निकला. इसके बाद लड़के से पूछताछ की गई. उसने अपना नाम अमूल्य कुमार बताया. उसने कहा कि उसके पिता चंडीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात रमन कुमार हैं. जो डीएसपी हैं. यूपी पुलिस इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस के संपर्क में है. लेकिन फिलहाल इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है.
कैसे करते थे ये बंटी-बबली फर्जीवाड़ा
Bunty Babli : बरेली पुलिस ने बताया कि ये दोनों काफी समय से सक्रिय हैं. ये अक्सर बरेली के महंगे होटलों में एक या दो दिनों तक रुकते थे. महंगा खाना पानी खाते थे. खूब धौंस दिखाकर रहते थे. जब बिल देने की बारी आती तो कोई ना कोई आनाकानी करते थे और फिर बिल नहीं देते थे. खासकर लड़की रमन भिंडर ये कहती थी कि होटल में कई गड़बड़ी है और वो उन्हें केस में फँसा देगी. उन्हें नहीं पता कि उसके पिता एसडीएम हैं. वहीं, लड़का खुद को डीएसपी का बेटा बताकर धमकाता था. इस तरह ये मौज मस्ती करते थे और पैसे नहीं देते थे. होटल संचालकों ने आपस में इनके फोटो भी शेयर किए थे.
ऐसे गिरफ्त में आए बरेली के बंटी बबली
Bunty Babli : पिछले दिनों बरेली के मलूकपुर स्थित सब्जी मंडी में डॉ. शिव कुमार गुप्ता की क्लिनिक और मेडिकल शॉप के पास एक ऑटो रिक्शा वाले से दोनों भिड़ गए थे. उसके 200 रुपये नहीं दे रहे थे. इसी बात को लेकर इनका विवाद चल रहा था. तभी क्लिनिक से आकर लोगों ने बीच बचाव किया तब ये दोनों क्लिनिक में घुस गए और 5 हजार रुपये लूट लिए थे. उसके बाद लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था.
ADVERTISEMENT