मुस्लिम महिला की श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति ने दिया तलाक, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

UP Shocking News: उत्तर प्रदेश के बरेली में श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति और ससुरालवालों ने मुस्लिम महिला को घर से निकाला. जिसके बाद महिला ने अपने बचपन के दोस्त से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की.

 श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति ने दिया तलाक

श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति ने दिया तलाक

23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 4:25 PM)

follow google news

UP Shocking News: बरेली में श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति और ससुरालवालों ने मुस्लिम महिला को घर से निकाला दिया. महिला फरीदपुर के गांव ढहरी की रहने वाली हैं. महिला का नाम शहनाज हैं. शहनाज की शादी 2018 में हुई थी. श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति और ससुरालवालों ने मुस्लिम महिला को घर से निकाल दिया. इसके बाद उसके नाराज शौहर ने उसे तलाक भी दे दिया. जिसके बाद महिला शहनाज ने मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज से बचपन के दोस्त पवन के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. शहनाज हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में भी बचपन से ही शामिल होती थी. इस दौरान शहनाज की आस्था भगवान श्रीकृष्ण में बढ़ती गई.

पति ने शहनाज को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए देख लिया

शादी के बाद भी शहनाज भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करती थी. हालांकि उसके पति और ससुरावालो ने विरोध भी किया और शादी के दो महीने बाद ही पति ने शहनाज को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए देख लिया. इसी बात से नाराज पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. उसने अपने पति और ससुरालवालों को समझाने की कोशिश की पर उन्होंने उसकि एक न सुनी और शहनाज़ को घर से निकाल दिया.

पति ने एक न सुनी और घर से निकाल दिया

जिसके बाद शहनाज मायके में रहने लगी. मायके में रहने के दौरान गांव के ही बचपन के साथी पवन से उसकी मुलाकात हुई. फिर उन्होंने सोमवार को मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम जाकर शादी कर ली. यहां शहनाज का शुद्धीकरण हुआ. जिसके बाद शहनाज ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. पंडित के के शंखधार ने दोनों की शादी करवाई. दोनों ने अग्नि को साक्षी को मानकर सात फेरे लिए. इसके बाद शहनाज और पवन ने अब पुलिस सुरक्षा की मांग की हैं.

Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp