UP News : यूपी के बलिया में एक किशोरी को अगवा कर पहले कर्नाटक ले जाया गया और फिर उससे रेप किया गया. आरोप है कि किशोरी से 2 महीने तक बलात्कार किया गया. आरोपी लड़के की उम्र 20 साल है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और अगवा नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.
UP News : बलिया में 17 साल की लड़की को अगवा कर्नाटक में 2 महीने तक दुष्कर्म
Crime News in Hindi : बलिया में एक किशोरी को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक ने अगवा कर 2 महीने तक रेप किया.
ADVERTISEMENT
crime news
11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 1:45 PM)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के उभांव क्षेत्र में एक किशोरी को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा कथित रूप से अगवा कर कर्नाटक ले जाने तथा तकरीबन दो माह तक उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया एक किशोरी को गत 14 अगस्त की रात उसी के गांव का रहने वाला राहुल निषाद (20 वर्ष) अपने साथ ले गया था। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर राहुल के विरुद्ध गत 11 सितम्बर को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था । थाना प्रभारी राजीव मिश्र ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड रोडवेज के समीप से मुक्त कराया तथा आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राहुल उसे अगवा कर कर्नाटक ले गया जहां उसने उसके साथ तकरीबन दो माह तक बलात्कार किया।
ADVERTISEMENT