नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड के इरादे से ट्रेन के चलते ही लड़की कूदी, हाथ कटा, जान बची

Noida city center metro : नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदी युवती का हाथ कटा.

Noida City center metro accident

Noida City center metro accident

19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 1:55 PM)

follow google news

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Noida Metro Accident : नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर 19 सितंबर मंगलवार की सुबह एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. हालांकि इस घटना में वो युवती बुरी तरह से घायल हो गई लेकिन जान बच गई. बताया जा रहा है कि लड़की का हाथ कट गया है. किसी तरह मेट्रोकर्मियों ने युवती को हॉस्पिटल में पहुंचाया. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती लड़की

मेट्रो के चलने का इंतजार कर रही थी, फिर अचानक कूदी

Girl Attempt to Suicide : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लड़की सुबह नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंची थी. बिल्कुल इंजन के पास वो खड़ी थी. वो मेट्रो के चलने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही मेट्रो चलने लगी तभी वो सामने आई और ट्रैक पर कूद गई. लेकिन तभी ब्रेक लगाए जाने से वो बुरी तरह घायल हो गई लेकिन जान बच गी. ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. मेट्रो स्टाफ ने आनन-फानन में एंबुलेंस में डाल कर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉकटरो उसका इलाज करने में जुट गए.  बताया जा रहा है कि युवती का हाथ कट गया है. युवती को जिला अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. जहाँ युवती का इलाज चल रहा है. आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. 

    follow google newsfollow whatsapp