UP के महराजगंज से अमितेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
UP Crime : यूपी के इस शहर में भूत का काला साया करने के आरोप में मां-बेटी को खूब पीटा
UP Maharajganj ghosts black magic : यूपी के महाराजगंज में भूत का काला साया करने के आरोप में मां-बेटी को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पीटा. पुलिस में शिकायत.
ADVERTISEMENT
18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
UP Crime News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले (Maharaj Ganj) में भूत (Ghost) का काला साया करने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को पड़ोसियों ने बेरहमी से पीट दिया. होश में आने के बाद महिला ने थाने पर फरियाद लेकर पहुंची तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की. हालांकि, इस एक्शन से महिला संतुष्ट नहीं हुई और मामले की एसपी से शिकायत की.
ADVERTISEMENT
क्या है महारागंज का मामला
UP Crime News : ये घटना यूपी के महराजगंज जिले में कोठीभार थाना क्षेत्र के जैनी छपरा गांव की रहने वाली उषा देवी और उनकी बेटी नीतू के साथ हुई. बताया जाता है कि पड़ोसियों ने भूत का काला साया करने का आरोप लगाकर महिला को बेरहमी से पीट दिया. इस पिटाई से महिला बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उस महिला ने पास की पुलिस चौकी से लेकर थाने तक में जाकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लिया. अब पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत की है.
ADVERTISEMENT