8 लाख खर्च कर ट्रांसजेंडर से लड़की बन की समलैंगिक शादी, बाद में लड़के ने मुंह मोड़ा

UP News : कौशांबी में समलैंगिक की अजब शादी. ट्रांसजेंडर से सेक्स चेंज कराकर लड़की बनी और फिर की मंदिर में शादी. अब लड़के ने छोड़ दिया.

crime news

crime news

05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 3:10 PM)

follow google news

कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

Crime news : यूपी के कौशांबी में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक समलैंगिक (Gay) जोड़े ने प्यार में पड़कर शादी रचा ली. लेकिन इस शादी से पहले प्यार में दीवानी थर्ड जेंडर ने सर्जरी कराकर अपना सेक्स चेंज करा लिया. फिर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. लेकिन अब उसी प्रेमी ने सेक्स चेंज कराकर दुल्हन बनी थर्ड जेंडर को छोड़ दिया है. अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है. 

साल 2016 में शुरू हुई अजब प्रेम की गजब कहानी

ये मामला कौशांबीथाना क्षेत्र केदुल्हनियापुर का है. यहां रहने वाला राहुल कुमार थर्ड जेंडर है. उसके जन्म के दौरान ही परिवार ने राहुल से भेदभाव करना शुरू कर दिया. इसलिए घर छोड़कर उसे जाना पड़ा. अब वो बाहर नाच-गाकर अपना खर्चा चलाने लगा था. उसी दौरान साल 2016 में उसकी मुलाकात हिसामपुर गांव के रहने वाले सतीश उर्फ संतोष के साथ हुई. दोनों की दोस्ती रिश्ते में बदल गई. दोनों समलैंगिक रिश्ते में रहने लगे. अब दोनों शादी करना चाहते थे. इसलिए संतोष ने राहुल से कहा कि वो अपना सेक्स चेंज करा ले. इसके लिए करीब 8 लाख रुपये खर्च करने पड़े. सेक्स चेंज कराने वाले राहुल का कहना है कि उसने अपनी मेहनत की कमाई से जुटाए 8 लाख रुपये खर्च कर सर्जरी कराई और लड़की बन गई. फिर हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे. 

 

प्यार में अब आ गया अचानक अजीब मोड़

इस मामले में अब राहुल ने कौशांबी पुलिस में शिकायत की है. इनका कहना है कि कुछ महीने पहले सतीश उर्फ संतोष को उसके घरवालों ने बुला लिया. इसके बाद उसे समझाकर अपने वश में कर लिया. जिसके बाद संतोष मुझसे मिलने नहीं आ रहा है. उसकी वजह से अपनी जमा पूंजी खर्च कर सर्जरी कराई. सेक्स चेंज कराया. उससे मंदिर में शादी की. लेकिन अब उसी ने साथ छोड़ दिया. इसके बाद वो संपर्क कर रही है तो उसके साथ मारपीट की गई. संतोष से मिलने से रोक दिया गया. अब संतोष भी राहुल से मिलना नहीं चाहता है. वहीं, इस मामले में राहुल की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp