Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में छेड़छाड़ (Molestation) के आरोपी (Accused) मनचले की लोगों ने जमकर पिटाई (Beat-up) की। लड़की (Girl) की माँ (Mother) ने मनचले को जमकर पीटा। छेड़छाड़ के आरोपी को महज़ चालीस सेकेण्ड में तेईस थप्पड़ पड़े। थप्पड़ों की बारिश में सत्रह थप्पड़ तो लड़की की माँ ने ही मनचले को जड़ दिए।
UP Crime: छेड़छाड़ के आरोपी को चालीस सेकेण्ड में पड़े तेईस थप्पड़, लड़की की मां ने पीटा
Kanpur News: कानपुर में मनचले ने लड़की को सरेबाजार छेड़ना शुरु कर दिया, लड़की ने मां से की शिकायत और मां ने मनचले पर की थप्पड़ों की बारिश
ADVERTISEMENT
01 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
कानपुर के नजीराबाद इलाके में एक लड़की आज सामान खरीदने अपनी माँ के साथ आई थी तभी वहा एक शोहदा उसके पीछे पड़ गया। लड़की ने पहले तो उसको नजरअंदाज किया लेकिन जब वह पीछे ही पड़ गया तो लड़की ने अपनी माँ से शिकायत कर दी इसके बाद माँ ने आसपास के लोगो को इकठ्ठा करके शोहदे की जमकर धुनाई कर डाली।
ADVERTISEMENT
इस दौरान चालीस सेकेण्ड में शोहदे को तेईस थप्पड़ रसीद हो गए जिसमे सत्रह तमाचे तो लड़की की माँ ने ही मारे। लड़की की माँ ने लड़के को घुमा घुमा कर तमाचे मारे। इस मामले में सीओ संतोष सिंह का कहना है वीडियो वायरल हुआ है अभी किसी ने शिकायत नहीं की है विडियो से आरोपी की पहचान करके कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर मौजूद बाजार के कुछ लोगों ने इस मार पिटाई का वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया जो वायरल हो रहा है। पुलिस अफसरों की कहना है कि शिकायत मिलेगी तो कार्यवाई की जाएगी अन्यथा वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
ADVERTISEMENT