UP News : कानपुर में 16 साल की लड़की से रेप फिर ब्लेड मार खून से लिख दिया अपना नाम, Instagram पर मिले थे दोनों

UP Kanpur News : कानपुर में इंटरनेट कैफे में नाबालिग छात्रा से सनसनीखेज तरीके से रेप (Minor Girl Rape) और ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है

UP Kanpur Instagram rape

UP Kanpur Instagram rape

06 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

UP Kanpur News : कानपुर में इंटरनेट कैफे में नाबालिग छात्रा से सनसनीखेज तरीके से रेप (Kanpur Rape) और ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है. आरोपी सनकी ने रेप के बाद लड़की के जिस्म पर ब्लेड से मारा और खून निकालते हुए अपना नाम लिख दिया. इंस्टाग्राम (Instagram) पर लड़की से आरोपी लड़के की दोस्ती हुई थी. इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 
 

UP Kanpur Rape News : रेप का आरोपी लड़का विनय


कानपुर के बर्रा इलाके की है घटना

कानपुर के बर्रा इलाके में एक नाबालिग छात्रा से बेरहमी से रेप कर ब्लेड से हमला किया गया. विनय ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को इंटरनेट कैफे में बुलाया था. दोनों में कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम (Instagram Friend Rape) पर दोस्ती थी. इसके बाद आरोपी लड़के ने लड़की को पहले नशीला हुक्का पिलाया. लड़की जब नशे में होश खो बैठी तो उससे रेप किया गया. इसके बाद ब्लेड से उसके बदन पर अपना नाम भी लिखा था. लड़की को बेहोशी की हालत में ही विनय ने अपने दो दोस्तों अमन और अजय के साथ मिलकर फिर से रेप करनेकी कोशिश की थी. फिर छात्रा को सुनसान जगह पर फेंक दिया था. 3 मार्च को हुई इस घटनाके बाद छात्रा के पिताबर्रा थाने में एफ आईआर लिखाई थी.

रेप पीड़िता लड़की के माता-पिता दोनों डॉक्टर

छात्राके मां-बाप दोनों डॉक्टर हैं. पुलिस ने इस मामले में विनय ठाकुर समेत 8 लोगोंपर एफआईआर दर्ज की थी. 5 मार्च की रात को पुलिस ने विनय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उसको जेल भेज दिया. इस मामले में अभी बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है. इस दौरान विनय ठाकुर जब पुलिस के साथ जेल के लिए रवाना हो रहा था तो उसके चेहरे पर अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखा. इस बारे में एसीपी बर्रा अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा से रेप के आरोपी विनयठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसको जेल भेजा जा रहा है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp