यूपी पुलिस को तलाश है 'अदरक चोर' , लाखों की अदरक चोरी

UP Ginger Theft Case: चोर क्या चोरी नहीं कर सकता था? फिर चाहे वो अदरक ही क्यों न हो? यूपी में अदरक चोरी होने की घटना वायरल है।

UP Ginger Theft Case

UP Ginger Theft Case

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 5:08 PM)

follow google news

संतोष सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Ginger Theft Case: चोर क्या चोरी नहीं कर सकता था? फिर चाहे वो अदरक ही क्यों न हो? यूपी में अदरक चोरी होने की घटना वायरल है। यूपी के बस्ती में हाइवे पर खड़े ट्रक में लदे अदरक के 50 बोरे चोरी हो गए। पुलिस अब चोर को तलाश रही है। डिप्टी एसपी विनय चौहान का कहना है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक से सामान चोरी की सूचना मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक, पवन कुमार नाम का ट्रक ड्राइवर अदरक लादकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर आ रहा था। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर उसका घर है। वहां वो कुछ देर के लिए रुका और ट्रक को नेशनल हाईवे 28 पर खड़ा कर दिया।

गुरुवार सुबह जब वो ट्रक के पास पहुंचा तो उसने देखा कि ट्रक से अदरक के कई बोरे गायब है। इसकी कीमत लाखों की आंकी जा रही है। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

आपको  बता दें कि इस वक्त एक किलो अदरक 250 रुपए की है। इस हिसाब से चोरी लाखों में आंकी जा रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp