UP Ghaziabad youth Kartik killed in firing in Canada : गाजियाबाद के केशव कुंज में रहने वाले कार्तिक नामक युवक की कनाडा में हुई फायरिंग में मौत हो गई. ये जानकारी मिलते ही गाजियाबाद में रहने वाले परिजनों में हड़कंप मच गया. परिवारवालों के मुताबिक, कार्तिक इसी साल जनवरी में ही कनाडा के टोरंटो शहर में गया था. वहां पर पढ़ाई के साथ-साथ वह नौकरी भी करने लगा था.
गाजियाबाद के कार्तिक की कनाडा में हुई हर्ष फायरिंग में मौत, सरकार से शव लाने की मांग
UP के गाजियाबाद के कार्तिक की कनाडा में हुई हर्ष फायरिंग में मौत, जानें मामला up Ghaziabad youth kartik killed in firing in Canada read more crime news in hindi
ADVERTISEMENT
08 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
रोजाना ही की तरह 9 अप्रैल की सुबह कार्तिक घर से निकला और एक सब-वे के पास से गुजर रहा था. उसी दौरान खुशी में कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे. इसी फायरिंग में उसे गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की इसकी सूचना तब मिली जब कार्तिक के दोस्तों ने कार्तिक के घरवालों को फोन किया. दोस्तों ने बताया कि बीते तीन-चार घंटे से कार्तिक फोन नहीं उठा रहा है.
ADVERTISEMENT
जब परिजनों ने इसकी तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि कनाडा के टोरंटो शहर में एक सबवे पर हर्ष फायरिंग हुई. उसी फायरिंग में कार्तिक को भी गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.
पीड़ित परिवार की आंखें नाम हैं. साथ ही आस पड़ोस के लोग भी इस घटना को सुनकर गमजदा हैं. उनके मुताबिक, भारतीय दूतावास को इस में कुछ करना चाहिए ताकि कार्तिक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द आ पाए. साथ ही उसकी परिजनों की भी कोई सहायता भारत सरकार द्वारा की जाए।
ADVERTISEMENT