UP Crime: ये है दिल्ली-एनसीआर में 1000 चोरियां करने वाला गैंग, तीन गिरफ्तार

Ghaziabad Crime: चोरों की ये गिरोह बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाता है, यै गैंग पिछले बीस साल से वारदातों को अंजाम दे रहा है।

CrimeTak

16 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस टीम नें मकानों-फ्लैटों (Flats) में चोरी (Theft) करने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर चोर (Thief) व चोरी का माल खरीदने वाले सुनार (Jeweler) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। ये गैंग पिछले 20 वर्षों से चोरी की वारदातों को अजाम दे रहा था। चोरों का यह गैंग अभी तक 1000 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 लाख रु0 कीमत का माल और 54000 कैश बरामद किया गया है। 

पुलिस ने इस गैंग के सरगना नाजिम और आबिद को गिरफ्तार किया है। नाजिम मेरठ का रहने वाला है जबकि आबिद बुलंदशहर का निवासी है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है। हाल ही में इस गैंग नें दिल्ली के कालकाजी में एक प्लैट में चोरी की थी। चोरी के दौरान ही फ्लैट मालिक घर में आ गया तो चोरों ने मालिक को बंधक बना लिया था। पुलिस ने आरोपियों को वैशाली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोनी चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।  ये आरोपी दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों में पहले रेकी किया करते थे और बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे। ये गैंग चोरी का माल फरीदाबाद के ज्वैलर को बेचा करता था। आरोपियों ने दिल्ली गाजियाबाद मुजफ्फरनगर और नोएडा में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इस गैंग के बाकी लुटेरों की तलाश में जुटी है।

24 घंटे पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस ने बंद घरों के दरवाजे तोड़कर चोरी करने वाले चार बांग्लादेशी चोरों को गिरफ्तार किया था। ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में रेलवे लाइन के आसपास बसी हुई कॉलोनी में रेकी करते थे और चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे। इन आरोपियों ने पिछले 1 महीने के अंदर बापू धाम, कविनगर, मसूरी और लोनी इलाके में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp