UP Crime: दो साल से टीचर कर रहा था छात्रा का रेप, कभी कार में तो कभी होटल में किया बलात्कार, बनाए वीडियो

Ghaziabad Rape: जानकारी के मुताबिक टीचर छात्रा को अलग-अलग होटल और अपनी कार में ले जाकर यह घिनौना काम करता था, आरोप है कि साथ ही उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे।

CrimeTak

05 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Ghaziabad Rape: गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल (Private School) में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा (Minor Girl) के साथ उसके स्कूल (School) के टीचर (Teacher) ने रेप (Rape) किया। रेप के बाद आरोपी लड़की को धमकाता था कि ये बात किसी को बताई तो परिजनों को जान से मार देगा। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग छात्रा पिछले 2 सालों से अपने शिक्षक का शोषण झेल रही थी।

दो साल तक घुट घुट कर रेप का दंश झेल रही छात्रा अब आगे आई है और उसने पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद के निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का उसी के टीचर ने लगातार दो साल तक शारीरिक शोषण किया।

जब शिक्षक ने शोषण शुरु किया तो वो नवीं क्लास में पढ़ती थी। अब छात्रा 11वीं क्लास में आ चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर छात्रा को डराया और धमकाया करता था और उसके भाई और पूरे परिवार के कत्ल करने की धमकी देता था।

मिली जानकारी के मुताबिक टीचर छात्रा को अलग-अलग होटल और अपनी कार में ले जाकर यह घिनौना काम करता था। आरोप है कि साथ ही उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। छात्रा बेहद डरी हुई थी लेकिन जब श्रद्धा हत्याकांड सामने आया तो उस छात्रा ने हिम्मत जुटाई और अपने परिजनों को टीचर द्वारा शोषण की बात बता दी।

छात्रा ने खुलासा किया तो परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं ये केस पॉक्सो के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी टीचर सौरव गुप्ता ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है और स्कूल में कंप्यूटर टीचर था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp