इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट
UP Crime : रेप में 10 साल की सजा काट रहे कैदी ने ब्लेड से काटा अपना प्राइवेट पार्ट
UP Etawah Crime News : यूपी के इटावा जेल में बंद कैदी ने अपना प्राइवेट पार्ट (Private Part) काटने का प्रयास किया. घायल कैदी 30 साल का अनिल कुमार है. वो 2017 से इटावा जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT
30 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
UP Crime News : जेल में बंद रेप के दोषी कैदी ने खुद को अजीब सजा दे डाली. उसने ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट (Private Part) को ही काटने की कोशिश की. उसका मानना था कि इसी की वजह से उसने रेप किया. जिसकी वजह से वो जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि जेल में 10 साल की सजा काटने की वजह से वो मानसिक रूप से परेशान भी हो गया था. जिसके चलते उसने ये अजब-गजब कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
UP Etawah crime News : ये पूरा मामला यूपी के इटावा का है. यहां की जिला जेल में ये घटना हुई. घायल हुआ कैदी 30 साल का अनिल कुमार है. वो साल 2017 से इटावा जेल में बंद है. रेप केस में उसे 10 साल की कैद हुई है. बताया जा रहा है कि जेल से जमानत नहीं मिलने की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.
जेल अधीक्षक रामधनी ने मीडिया को बताया कि कैदी अनिल ने अपने प्राइवेट पार्ट को किसी ब्लेड से काटने का प्रयास किया. जिससे वो लहूलुहान हो गया. दूसरे कैदियों ने देखकर जेल स्टाफ को सूचना दी. जिसके बाद जेल स्टाफ ने उसे सैफई के एक अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि कैदी इस समय कुछ नहीं बोल रहा है. वो लगातार चुपचाप है. इस मानसिक रूप से डिस्टर्ब भी है. इस बारे में इटावा जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि एक कैदी प्राइवेट पार्ट को काट लिया है. उसे काफी ब्लीडिंग हो रही थी. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT