'इन बीजेपी वालों ने मेरा खून पी रखा है...इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं'; ये कहकर दरोगा जी हुए वायरल

यूपी के वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना ने BJP के बारे में ये क्या बवाल बोल दिया, इन बीजेपी वालों ने मेरा खून पी रखा है...read more crime and viral video news on crime tak website

CrimeTak

31 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

UP Daroga Viral Video News : इन बीजेपी वालों ने मेरा खून पी रखा है...इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. ये बातें वन विभाग के एक दरोगा जी ने सरेआम कही. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग ने जांच बैठा दी है. 24 घंटे के भीतर दरोगा जी से सफाई मांगी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल, पहले जानते हैं कि आखिर वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना ने खुले मंच ऐसी कौन सी बात कह दी.

इस समाज के लिए इस्तीफा दे रहा हूं. इन BJP वालों ने मेरा खून पी रखा है. कल अशोक जी का फोन आया. बोले जी कहां हो. मैंने कहा ड्यूटी पर हूं. पूछा वोट किसे कर रहे हो. मैंने कहा आपका विधायक हमें और हमारे समाज को गाली देता है. तो हम वोट क्यों दें? संगीत सोम के चेले फोन करते हैं. कहते हैं आते क्यों नहीं. दिनेश खटीक के चेले फोन करते हैं. अब नाम लेना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि हमारे समाज के आदमी हैं. तो भाइयो, मैं अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.”

बुलंदशहर के वन विभाग में तैनात हैं ये दरोगा

ये बयान है यूपी के बुलंदशहर के वन विभाग में तैनात दरोगा अजीत भड़ाना का. उन्होंने रविवार 30 जनवरी को मेरठ की एक चुनावी सभा में ये बयान दिया. हाथ में माइक पकड़े दरोगा जी ने कहा कि चुनाव के सिलसिले में कभी BJP के विधायक संगीत सोम तो कभी हस्तिनापुर से राज्य मंत्री दिनेश खटीक के चेले उन्हें फोन कर धमकाते हैं. कई बार तो ये भी पूछते हैं कि इस बार चुनाव में किसे वोट दे रहे हो.

इस तरह की धमकी से परेशान हो कर समाजवादी पार्टी की चुनावी सभा में बाकायदा खाकी वर्दी पहने ये दरोगा अजीत भड़ाना पहुंचे और फिर बीजेपी पर आरोपों की बौछार शुरू कर दी. BJP पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्होंने ना सिर्फ भाषण दिया बल्कि उसी दौरान पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने की भी घोषणा कर दी.

इस दौरान दरोगा अजीत भड़ाना ने ये भी कहा कि...

“ये त्यागपत्र मैंने अपने अधिकारियों को भेज दिया है. ये BJP का शासन गुर्जरों के लिए तो बहुत खराब है. मैं थोड़ी देर में फिर भाषण देने आऊंगा. लेकिन पहले ये वर्दी BJP वालों को दे दूं. ये BJP वाले नौकरी छीनने आए हैं. तो बताओ मैं क्या करूं? मुझे BJP वालो बताओ. अशोक कटारिया जी का फोन आया. मेरे समाज के सम्मानित मंत्री हैं. नौकरी देने से तो रहे, उलटा नौकरी ले रहे हैं. किसी एक बालक को भी नौकरी दी हो या मिल गई हो तो बता दो.”

24 घंटे में दरोगा को देनी होगी सफाई : वन विभाग

दरोगा का ये बयान सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा की मौजूदगी में आया. बताया जा रहा है कि अजीत भड़ाना साल 1984 से यूपी पुलिस में हैं. अभी उनकी नौकरी में 2 साल बचे थे पर उससे पहले ही सरेआम इस्तीफा दे दिया .

वहीं, इस मामले को लेकर बुलंदशहर के वन विभाग की जिला वन अधिकारी विनीता सिंह ने कहा कि...

“कल शाम एक वीडियो मिला था. इसमें बुलंदशहर में तैनात वन दारोगा अजीत भड़ाना राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे. वीडियो मिलने के बाद उनसे 24 घंटे के अंदर सफाई देने को कहा गया है. स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

    follow google newsfollow whatsapp