UP Crime: रायबरेली में दिव्यांग नाबालिग से गैंगरेप, जंगल में दो युवकों ने किया रेप

Raebareli Crime: जंगल में मां ने देखा कि दो युवकों ने लड़की को दबोच रखा था, पीड़ित नाबालिग बेटी को छुड़ाने के लिए मां ने शोर मचाया और एक युवक को मौके पर ही धर दबोचा।

CrimeTak

05 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी के रायबरेली के बछरावां इलाके में एक नाबालिक (Minor) दिव्यांग लड़की (Girl) के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ जंगल में रेप की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची की मां दवा लेने कस्बे में गई हुई थी। मां जब घर वापस पहुची तो बच्ची घर में नहीं थी। घरवालों ने बताया कि बच्ची लकड़ी बीनने पास के ही जंगल में गई हुई है।

काफी देर तक बच्ची वापस नहीं आई तो घरवालों ने तलाश शुरु की। बच्ची की तलाश करते करते मां भी जंगल की तरफ गई। नाबालिग लड़की की मां ने जंगल में लोगों से पूछा कि उसकी बिटिया कहां है तो दो लड़कों ने बताया कि उसे कोई खींच कर ले गया है। पीड़िता की मां लड़की को खोजने लगी तभी उसे उसकी कुल्हाड़ी और बिडरी दिखाई दी।

कुछ दूर जाने के बाद मां ने देखा कि दो युवकों ने लड़की को दबोच रखा है ये मंजर देखकर मां के पैरों तले जमीन खिसक कई। पीड़ित नाबालिग बेटी को छुड़ाने के लिए मां ने शोर मचाया और एक युवक को मौके पर ही धर दबोचा। जबकि दूसरा आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जंगल का शोर गांव तक पहुंचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत मे ले लिया जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो और गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

    follow google newsfollow whatsapp