UP Crime News: यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस अधिकारी बनकर कई तरीकों से ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कानपुर के अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 5 मोबाइल फोन 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं। दरअसल एसटीएफ के अधिकारियो को खबरें मिल रही थी कि कुछ जालसाज पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता खासकर महिलाओ को अश्लील वीडियो, न्यूड फोटो वायरल करने, अश्लील बातें कर यौन उत्पीड़न करने आदि प्रकार से ब्लैकमेल करके उनसे धन उगाही कर रहे हैं।
दो फर्जी पुलिस अफसर गिरफ्तार, न्यूड वीडियो बनाकर लड़कियों से करते थे ब्लैकमेलिंग, वसूलते थे मोटी रकम
UP Crime News: ये गैंग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर यू-ट्यूब से पुलिस सायरन बजाते थे, जिससे कि लोगो को इस बात का यकीन हो जाए कि यह पुलिस अधिकारी ही है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 6:25 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस अफसर बनकर बनाते थे सेक्स वीडियो
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो विभिन्न स्थानों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर विभिन्न कम्पनियों के नम्बरों को सीरियल वार काल करते हैं। ये गैंग खास तौर पर महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। ये गैंग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर यू-ट्यूब से पुलिस सायरन बजाते थे, जिससे कि लोगो को इस बात का यकीन हो जाए कि यह पुलिस अधिकारी ही है।
यू-ट्यूब सेबजाते थे पुलिस सायरन
पुलिस अफसरों के मुताबिक ये लोग महिलाओं को मोबाइल फोन पर अश्लील बाते करना, वीडियो काल करना, आदि आरोप बताकर उनको ब्लैकमेल करते थे। जब इनके खिलाफ 1090 पर शिकायत होती थी तो यह लोग नम्बर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे। इनके बैंक खातो एवं गूगल-पे, पेटीएम आदि की जॉच की जा रही है।
ADVERTISEMENT