Up Crime News : उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के बागपत जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर इस पर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है. दरअसल यहां पुलिस एक मरे हुए शख्स की चारपाई ढूंढ रही है, और उसकी तलाश में पसीना बहा रही है. एक मरे हुए आदमी की चारपाई चोर उठा ले गए. पीड़ित का कहना है कि चारपाई चोरी हो जाने के बाद अब उनकी मृत बेटी की आत्मा को शांति कैसे मिलेगी, जिस पर पुलिस ने जल्द से जल्द खाट का पता लगाने का आश्वासन दिया है.
Viral News: घर-घर मुर्दे की चारपाई ढूंढ रही पुलिस, पीड़ित की बात सुनकर हर कोई हो रहा हैरान
UP Weird News: मुर्दे की चारपाई ढूंढने रही पुलिस, पीड़ित की बात सुनकर हर कोई हो रहा हैरान, For more viral news hindi, crime news, murder case news, crime video and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
चोर ने चारपाई घर के बाहर से चुराई थी
ADVERTISEMENT
UP Weired News: जानकारी के अनुसार यह अनोखा मामला शहर के छपरौली कस्बे के पट्टी जगमालन का है. यहां के रहने वाले सुदेश पुत्र अतर सिंह सात दिसंबर को छपरौली थाने पहुंचे थे. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया था कि उनकी बेटी टीना की मौत हो गयी है. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने के बाद रिवाज के मुताबिक चारपाई को उल्टा कर गेट के पास लटका दिया गया. मृतक का कहना है कि 2 दिसंबर को घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर ने चारपाई चुरा ली थी. इस घटना को करीब 12 दिन हो चुके हैं और एक बार फिर वह शख्स वहां पहुंचा है.
12 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी क्राइम न्यूज़: पीड़िता की शिकायत के 12 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता एक बार फिर थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग कर रही है. उनका कहना है कि सात दिसंबर को तहरीर दी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस वजह से वह बहुत परेशान है और कहता है कि जब तक खाट नहीं मिलेगी, तब तक चैन नहीं मिलेगा. पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी खाट जल्द से जल्द ढूंढी जाए. इस मामले को लेकर थानाध्यक्. नितिन पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच चल रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT