Up Crime News: यूपी से एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है. थाने पहुंची महिला ने ससुराल वालों पर जो आरोप लगाए उसे सुनकर सभी सन्न रह जाएंगे. हैवानियत भरा मामला यूपी (Uttarpradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले का है. दहेज को लेकर ससुराल में प्रताड़ित की जा रही महिला ने थाने में ससुराल वालों की करतूत बताई.
Crime News: 'प्राइवेट पार्ट को लाइटर से जलाकर हंसता है पति', पत्नी ने पुलिस को बताई हैवानियत
Up Crime News: दहेज को लेकर ससुराल में प्रताड़ित की जा रही महिला ने थाने में ससुराल वालों की करतूत बताई.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
पति की करतूत बताते-बताते महिला रोने तक लगी. महिला ने पुलिस को बताया, ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. पति जबरन सिगरेट और शराब पिलाता है. पति का जब इससे भी मन नहीं भरता तो प्राइवेट पार्ट को लाइटर और सिगरेट से जलाकर हंसने लगता है. विरोध करने पर मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी देता है.
ADVERTISEMENT
गोविंदनगर क्षेत्र निवासी महिला ने ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 2020 में लखनऊ के खारिका में हुई थी. 40 लाख दहेज दिया गया था. शादी के बाद से पति आए दिन उससे मारपीट करता था. मोबाइल से अश्लील तस्वीरें खींच कर वायरल की धमकी देता है. इस दौरान गर्भवती हुई तो डॉक्टर के पास ले जाकर गर्भपात कराया. आरोप है कि देवर ने छेड़छाड़ की सास, ससुर व ननद भी साथ देते थे.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पति और उसके घर वालों ने प्रताड़ना की सारीं हदें पार कर दी हैं. महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह 17 जनवरी से मायके में आकर रह रही है. गोविंदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पति, ससुर, सास, देवर व ननद पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच करवाई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT