UP CRIME NEWS : पहले प्यार, फिर तकरार, अब न्याय का इंतजार!

UP CRIME NEWS : पहले प्यार, फिर तकरार, अब न्याय का इंतजार!

CrimeTak

12 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP CRIME NEWS : डिप्टी एसपी रहे नवनीत नायक को यूपी सरकार ने नौकरी से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। नवनीत पर आरोप है कि उसने एक महिला का शारीरिक शोषण किया। हालांकि यहां ये बात भी सामने आ रही है कि दोनों के बीच पहले मधुर संबंध थे, लेकिन बाद में इनके रिश्तों में खटास आ गई थी।

क्या है पूरा मामला

जुलाई 2019 में प्रतापगढ़ में शिव पट्टी के पद पर तैनात किए गए डिप्टी एसपी नवनीत नायक को एक महिला अच्छी लगने लगी थी। वहां सीओ रहे नवनीत राय की सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर बात शादी तक आ पहुंची।

एमपी के रहने वाली महिला और सीओ साहब के बीच धीरे धीरे रिश्तों में अलग अलग वजहों से खटास आनी शुरू हो गई। आरोप है कि महिला ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो सीओ ने ब्लैकमेल करने के फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे डाली।

इसके बाद महिला ने इसके खिलाफ जिले के पुलिस अफसरों से लेकर शासन तक में शिकायत की। जुलाई 2021 में नवनीत पर प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में एफआईआर दर्ज हुई और तब शाहजहांपुर में सीओ रहे नवनीत को निलंबित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में गोपनीय जांच कराने के बाद अब नवनीत को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में नवनीत राय डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे।

    follow google newsfollow whatsapp