मेरठ (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में ''मोबिल ऑयल'' की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आग की ऊंची लपटों और तेल के डिब्बों में विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मेरठ: दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में मोबिल ऑयल की दुकान में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियाँ बुलाई गयी, Read more crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
23 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
एसडीएम अमित गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिनमें दुकान मालिक का बेटा और दो मजदूर शामिल हैं। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
ADVERTISEMENT
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी के. बालाजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के अलावा प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, मवाना में राजमार्ग पर सुभाष चौक के पास श्रवण कुमार की मोबिल ऑयल की दुकान में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे सटी साइकिल की एक दुकान भी आग की चपेट में आ गई।
ADVERTISEMENT