बरेली में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या के बाद तेजाब से जलाने का आरोप

UP Crime News: बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। उसके परिजनों ने हत्या कर शव को तेजाब से जलाने का आरोप लगाया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 16 2023 11:30 PM)

follow google news

UP Crime News: बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। उसके परिजनों ने हत्या कर शव को तेजाब से जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया,‘‘देवरनिया इलाके में एक पेड़ से लटका शव मिला। मृतक की पहचान पास के मुड़िया जागीर गांव के गुड्डू (17) के रूप में हुई है।’’

अग्रवाल ने बताया,‘‘ परिजनों ने गुड्डू की हत्या के बाद शव पर तेजाब डालने का आरोप लगाया। गंभीर आरोप लगते देख फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने जांच पड़ताल की। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शव तीन दिन पुराना पुराना है।’’

मुर्दाघर के पास मौजूद युवक के भाई मुन्ना लाल ने बताया कि चेहरा तेजाब से बुरी तरह जल चुका था, हत्यारे ने आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। उसने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है।

एसपी ने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और देवरनिया पुलिस की एक टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।’’

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp