काले जादू से बीवी की हत्या की सुपारी, तांत्रिक किलर ने गंगा किनारे काट दी सिपाही की गर्दन, यूपीआई से कातिल का खुलासा!

UP Crime Murder Investigation: तांत्रिक गणेशानंद के पास एक बड़ा तेजधार चाकू भी था। इस चाकू से पहले तांत्रिक ने मुर्गे की गर्द काट दी और पलक झपकते ही चाकू से गोपीचंद का गला रेत दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 6:45 PM)

follow google news

UP Crime Murder Investigation: हत्या की इस अजीबो गरीब कहानी की शुरुआत 26 मार्च को हुई। सरधना की रहने वाली रेखा का पति गोपीचंद अचानक कहीं गायब हो गया था। दो दिनों तक गोपी के परिजनों ने उसके परिचित रिश्तेदारों के पास काफी तलाश की लेकिन गोपी का कोई सुराग नहीं मिला। थक हार कर गोपीचंद की पत्नी रेखा ने मेरठ के सरधना पुलिस स्टेशन में गोपी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

केजरीवाल के सुरक्षाकर्मी के कत्ल की कहानी

अब बारी यूपी पुलिस की जांच की थी लिहाजा पुलिस ने अपनी जांच भी दिल्ली से शुरु करने का फैसला किया। गोपीचंद यूं तो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल था और सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात था। यूपी पुलिस नें दिल्ली से पता किया तो जानकारी मिली कि गोपीचंद ने ऑफिस से 14 दिनों की छुट्टी ले रखी थी। रिकॉर्ड के मुताबिक गोपी ने अफसरों से 26 मार्च से 10 अप्रैल तक की छुट्टी ली थी और मेरठ जाने की बात की थी। पुलिस की टीमें हैरान परेशान थीं कि आखिर एक पुलिसवाला कहां कैसे गायब हो गया। पुलिस को ना तो गोपी के मोबाइल की लोकेशन मिल रही थी और ना ही उसकी बाइक का कोई अता पता चल रहा था। इस बीच गोपीचंद की पत्नी रेखा ने जिले के बड़े पुलिस अफसरों से मुलाकात की और पुलिस को बताया कि गोपीचंद का सिरजेपुर के किसी तांत्रिक से मिलना जुलना था।  

 

तांत्रिक को था, रुपये लौटाने का खौफ

 

सिपाही कराना चाहता था तंत्र से पत्नी की हत्या

अब पुलिस के शक के दायरें में सिरजेपुर का तांत्रिक गणेशानंद था। थोड़ी ही मशक्कत के बाद मेरठ पुलिस ने गणेशानंद को हिरासत मे ले लिया। ये तांत्रिक बेहद चालाक था और लगातार पुलिस के गुमराह कर रहा था। पुलिस के पास तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं था। इसी बीच पुलिस की एक टीम को गोपीचंद के मोबाइल नंबर से किए गए यूपीआई ट्रांजेंक्शन के सुराग मिले। ये पैसे ऑनलाइन 26 मार्च को तांत्रिक गणेशानंद को ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि हो ना हो गोपीचंद की गुमशुदगी में तांत्रिक गणेशानंद का हाथ है। इधर पुलिस की एक टीम को सिरजेपुर से कुछ दूरी पर गोपीचंद की बाइक नदी किनारे लावारिस हालत में मिल गई। लिहाजा अब पुलिस ने बिना वक्त गवांए तांत्रिक गणेशानंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती से गणेशानंद से पूछताछ की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 

इसलिए किया उसका सिर धड़ से अलग

गणेशानंद ने पुलिस को बताया कि उसने ही गोपीचंद की हत्या की थी। हत्या की वजह सुनकर पुलिस अफसरों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि गोपीचंद से उसकी मुलाकात एक साल पहले हुई थी। गोपी अपनी बीवी रेखा की हत्या कराना चाहता था। गोपी चाहता था कि तांत्रिक गणेशानंद तंत्र मंत्र की मदद से रेखा की हत्या कर दे। गणेशानंद रेखा की हत्या के लिए मान भी गया और उसने गोपी से कई किश्तों में रेखा की हत्या के लिए साढ़े चार लाख रुपए भी ले लिए। इधर गोपीचंद के रेखा से लगातार झगड़े बढ़ते जा रहे थे। इस बार ड्यूटी से छुट्टी लेकर गोपी तांत्रिक से मिलने पहुंचा और कहा कि एक साल हो गया और रेखा का कुछ भी नहीं हुआ। 

तांत्रिक को था, रुपये लौटाने का खौफ

इस बार ढोंगी तांत्रिक ने गोपी को दिलासा दिया की रेखा की हत्या हो जाएगी। तात्रिक गणेशानंद ने गोपी को 26 मांर्च को एक जिंदा मुर्गा और ढेढ़ लाख रुपए लेकर सिरजेपुर आश्रम बुलाया। तंत्र क्रिया का झांसा देकर गणेशानंद गोपी को गंगा किनारे ले गया और उसे नदी किनारे आंख बंद करके लेटने को कहा। तांत्रिक गणेशानंद के पास एक बड़ा तेजधार चाकू भी था। इस चाकू से पहले तांत्रिक ने मुर्गे की गर्द काट दी और पलक झपकते ही चाकू से गोपीचंद का गला रेत दिया। नदी किनारे तड़प तड़प कर गोपीचंद की मौत हो गई। हत्या के बाद गणेशानंद ने गोपी का लाश गंगा में बहा दी साथ ही मोबाइल और बाइक भी नदी में फेंक दी। दरअसल ढोंगी तांत्रिक गणेशानंद पहले की साढ़े चार लाख रुपए गोपीचंद से डकार चुका था। अब गोपी के पास ढेढ़ लाख रुपए और था। गणेशानंद जानता था कि वो तंत्र के जरिए रेखा की हत्या नहीं कर सकता लिहाजा उसने गोपीचंद की हत्या कर दी। पुलिस ने तांत्रिक गणेशानंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभी तक गोपीचंद की लाश बरामद नही हुई है। 

    follow google newsfollow whatsapp