UP Crime: दूल्हे को मिली दहेज में कार, ट्रायल के दौरान बुआ को रौंद दिया, मौत

Etawah News: तिलकोत्सव कार्यक्रम में कार के पूजन के दौरान दूल्हे से कार अनियंत्रित हो गई, कार की टक्कर लगने से खाना खा रहीं बुआ की मौत हो गई और 4 अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।

CrimeTak

02 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Etawah Crime News: यह किस्सा इटावा का है जहां तिलक समारोह में एक दूल्हा (Groom) को दहेज में कार (Car) मिली थी और ये नौसिखिया दूल्हा कार का ट्रायल (Trial) ले रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और चार पांच लोगों को टक्कर लगी। इस कार की टक्कर में खाना खा रहीं दूल्हे की बुआ की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना इटावा जिले के इकदिल इलाके में काव्या मैरिज होम में एक तिलकोत्सव का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। तब यह हादसा हुआ। शादी का समारोह था सभी रिश्तेदार आए हुए थे। वधू पक्ष की तरफ से तिलकोत्सव में दूल्हे को टाटा पंच मॉडल की कतार उपहार में मिली थी। लोग खुशी खुशी नाच रहे थे कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान दहेज में आई कार का पूजन कराया गया।

पीएसी में तैनात सिपाही जो कि दूल्हा बना हुआ था उसी की शादी थी लिहाजा उसको कार की ड्राइविंग सीट पर बैठाया गया और उसने कार को स्टार्ट कर दिया। दूल्हे को शायद कार चलाना नहीं आता था और यह कार अनियंत्रित हो गई। कार खाना खा रहे मेहमानों को टक्कर मारती हुई मैरिज होम के अंदर ही मंदिर के चबूतरे से जा टकराई।

कार की इस टक्कर के बाद पूरे मैरिज हॉल में हंगामा बरपा हो गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कार की चपेट में दूल्हे की बुआ और कई मेहमान आ गए। बुआ गंभीर घायल हो गई और उनकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घायल रिश्तेदारों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दूल्हे के पिता जय नारायण ने बताया कि तिलक चढ़ रहा था उसके बाद गाड़ी गिफ्ट में दे दी, दूल्हे ने गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी बहक गई। मेरी सगी बहन की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। कुछ रिश्तेदार भी घायल हो गए हैं। आखिरी में कुछ लोगों का खाना चल रहा था। अब बारात जानी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक वैवाहिक शादी के कार्यक्रम में एक हादसा हो गया है मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की तहरीर या शिकायत नहीं आई है जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कोई शिकायत करता है तो केस दर्ज किया जाएगा।

    follow google newsfollow whatsapp