यूपी के महाराजगंज में बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद की सजा, रेप के बाद हत्या की थी हत्या की कोशिश

UP Court News: महराजगंज जिले की एक अदालत ने छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत का फैसला

अदालत का फैसला

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 4:10 PM)

follow google news

UP Court News: महराजगंज जिले की एक अदालत ने छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक विनोद सिंह ने मंगलवार को बताया कि इसी साल 26 फरवरी को रेप की घटना हुई थी। महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में धर्मेंद्र नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली छह साल की बच्ची को सुनसान जगह ले गया था।

आरोपी धर्मेंद्र ने सुनसान जगह ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसका गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की थी। इसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह (द्वितीय) ने सोमवार को आरोपी धर्मेंद्र (22) को दोषी करार देते हुए उम्र कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp