UP : ठंड में पति ने मांगी गर्म चाय, बीवी ने आंख में कैंची भोंक दिया, वजह हैरान कर देगी

Baghpat news : बागपत के बड़ौत से बड़ी घटना. पत्नी ने पति की आंख में कैंची भोंकी. पति अस्पताल में भर्ती. ठंड में मांगी थी गर्म चाय.

Husband Wife : सांकेतिक फोटो

Husband Wife : सांकेतिक फोटो

28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 8:43 PM)

follow google news

UP Viral News : यूपी के बागपत से एक पत्नी की हरकत जान आप हैरान रह जाएंगे. नाराज पत्नी से ठंड की वजह से पति ने गर्मागर्म चाय मांगी थी. बस इस बात से गर्म चाय बनाना तो दूर बीवी खुद आगबबूला हो गई. इसके बाद गुस्से में उस महिला ने अपने पति की आंख में कैंची में घोंप दी.जिससे पति की आंख से खून निकलने लगा. वो दर्द से तड़पने लगा लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पत्नी घर से खुद ही निकल गई. परिवार के दूसरे लोगों ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Husband Wife : सांकेतिक फोटो

3 साल पहले शादी और अब बढ़ी तकरार 

Bhagpat news : ये घटना बागपता के बड़ौत की है. घायल हुए युवक का नाम अंकित है. उम्र करीब 28 साल. इनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी. पिछले डेढ़ साल से पत्नी से इनकी खींचतान चल रही है. जिस वजह से दोनों में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पिछले दिनों काफी ठंड की वजह से पति ने अपनी बीवी से बस गर्मागर्म चाय मांगी थी. पत्नी को ये बात बेहद नागवार गुजरी. उसने सोचा कि जिस पति से बात नहीं हो रही बल्कि सिर्फ विवाद हो रहा हो. वो गर्म चाय क्यों मांग रहा है. इसलिए गुस्से में उसने कैंची से पति की आख में घोंप दिया. इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. अब से तीन दिन पहले की घटना है. घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है.

    follow google newsfollow whatsapp