Rajasthan News : घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए तो महिला अधिकारी बोलीं, कोई प्रसाद चढ़ावा लेकर आए तो कैसे मना कर दें

जयपुर विकास प्राधिकरण का यह पूरा दफ्तर रिश्वत लेते पकड़ा गया, महिला अधिकारी बोली, कोई चढ़ावा दे तो कैसे मना करें

CrimeTak

08 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Rajasthan Jaipur News :

राजस्थान विकास प्राधिकरण का एक पूरा दफ्तर घूस लेते हुए पकड़ा गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाली बात यह थी कि विभाग की महिला अधिकारी मुस्कुराती रहीं. घूस को लेकर पूछे सवाल पर इस महिला अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि कोई प्रसाद या चढ़ावा लेकर आए तो उसे कैसे मना कर दें.

बताया जा रहा है कि जयपुर एसीबी जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 4 में कार्रवाई की थी. इस दौरान एक पट्टा जारी करने के एवज में 1 लाख 10000 रुपए की घूस ली जा रही थी. उसी समय अधिकारियों ने 5 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, एसीबी ने जेडीए यानी जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव के साथ जेई श्याम, अकाउंटेंट राम तूफान, विजय ऑपरेटर अखिलेश को गिरफ्तार किया है.

यह भी बताया जा रहा है कि जब यह कार्रवाई हो रही थी तब उपायुक्त ममता यादव हंस रही थी 9 बार बार अधिकारियों से कह रही थी या अपना फोटो क्यों खिंचवा रहे हैं मैं तो आपके सामने आराम से बैठी हूं और कार्रवाई में शामिल भी हूं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp