मुश्किल में राणे : उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

CrimeTak

25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

Union Minister Narayan Rane Case : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन्होंने एक बयान में सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने जैसी बात कही थी. इस बयान को लेकर पहले राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हुई थी.

बस इसी विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. इस केस में केंद्रीय मंत्री ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई. लेकिन वो याचिका खारिज हो गई. हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. जिसके बाद 24 अगस्त की दोपहर महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके कुछ देर बाद ही आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की पुष्टि की.

पुलिस अब उन्हें रत्नागिरी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. वहीं, इस बयान को लेकर शिवसैनिकों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के 17 शहरों में प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि नासिक में बीजेपी दफ़्तर में पत्थरबाजी भी हुई.

बता दें कि नारायण राणे सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) उद्यम मंत्री हैं. इनके खिलाफ पुणे, रायगढ़ और नासिक में अलग-अलग एफआईआर दर्द हुईं हैं. ये दावा किया गया है कि पुणे और नासिक पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वॉरंट भी जारी कर दिया. हालांकि, केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने दावा किया है कि पुलिस ने बिना किसी वॉरंट के ही गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहा था केंद्रीय मंत्री ने

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये भूल गए थे कि देश कब आजाद हुआ. ये भी दावा किया गया था कि साल भूलने के बाद इस बारे में अपने एक सहयोगी से पूछा था.

इसी बात को लेकर नारायण राणे ने कहा था कि ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को नहीं पता कि हमें आज़ाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा था कि अगर मैं वहां होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता.

कुछ शब्दों के प्रयोग से बचा जा सकता है : संबित पात्रा

इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि नारायण राणे का जो मामला है गंभीर है. कुछ शब्द नारायण राणे ने प्रयोग किये होंगे उससे बचा जा सकता है. महाराष्ट्र में 42 में से 27 ऐसे मंत्री है जिनपर केस है.

अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली का आरोप है. क्या वे जेल में हैं? अनिल देशमुख को पुलिस पूछती भी नहीं है. आज महाराष्ट्र में लोकतंत्र शर्मसार हुई है. शरजील इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई. संजय राउत ने महिलाओं के खिलाए कई बयान दिए लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp