Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी जिले में दो बहनों की एक साथ मौत की खबर ने दिल दहला दिया. परिवार में लड़ाई झगड़े की वजह से पहले घर की बड़ी बेटी कुएं में कूदी फिर उसे बचाने के लिए उसकी छोटी बहन भी (Death) कुएं में कूद गई. इसी दौरान सबसे छोटी बहन भी कुएं में कूदी लेकिन झाड़ियों में फंसने की वजह से बच गई (Jumped in well). ये पूरा मामला अमेठी का है जहां पिता से लड़ाई होने के बाद ये घटना हुई.
UP Crime : पिता हुए नाराज तो बड़ी बहन कुएं में कूदी, बचाने में छोटी बहन भी कूदी, दोनों की मौत
Amethi Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के अमेठी में एक पारिवारिक कलेश की वजह से दो सगी बहनों ने कुएं में कुद कर अपनी जान दे दी. पिता से लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दो बहनो ने बिना कुछ सोचे जान दे दी.
ADVERTISEMENT
08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों बहनों के शव को कुएं से बाहर निकाला. दोनों बहनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जो तीसरी बहन झाड़ियों में फंसी थी उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
2 बहनों की मौत, एक बहन घायल और 1 भाई लापता
जानकारी के अनुसार, अमेठी के फूला गांव निवासी शिवदर्शन मौर्य की 6 बेटियां और दो बेटे हैं. शिवदर्शन की बड़ी बेटी शादीशुदा है और बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है और छोटे बेटे मंशाराम की दिमागी हालत ठीक नहीं है. बड़ी बेटी अपने भाई से दिल्ली फोन पर बात कर रही थी कि मंशाराम को पापा ने डांट दिया है और वो घर से लापता है. ये बात सुनकर शिवदर्शन मौर्य नाराज हो गए और उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि तुम घर में फूट डलवाना चाहती हो.
घर छोड़ कर चले गए शिवदर्शन मौर्य
इस बात से परेशान होकर शिवदर्शन की बेटियों ने उन्हे खूब मनाने की कोशिश की. शिवदर्शन ने किसी की नहीं सुनी और अपने कपड़े पैक करने लगे. गुस्सा होकर शिवदर्शन घर छोड़ कर चले गए. बड़ी बेटी शादीशुदा थी और ये देखकर वो घर से 500 मीटर दूर एक कुएं में जा गिरी. बड़ी बहन के पीछे-पीछे छोटी बहन भी भागी और बचाने के लिए कुएं में जा गिरी. दोनों बहनों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच भी जारी है.
ADVERTISEMENT