इंसान बिकता है, इंसान के जिस्म का एक एक पुर्ज़ा भी बिकता है। लेकिन कुछ इंसानी फितरत ऐसी भी होती हैं जिन्हें न तो बेचा जा सकता है और न ही ख़रीदा जा सकता है। मगर ये हमारा वहम है। या ये भी कहा जा सकता है कि अब हर चीज़ बिकती है, फिर चाहें सांसें हों या इंसान की गर्म हवा यानी 'पाद'
इस सेलिब्रेटी ने अपना 'पाद' बेचकर कमा लिए 38 लाख रुपये! जानें कैसे
इस सेलिब्रेटी ने अपनी 'पाद' बेचकर कमा लिए 38 लाख रुपये! जानें कैसे
ADVERTISEMENT
08 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
ADVERTISEMENT
दरअसल, अमेरिका की रहने वाली एक्ट्रेस स्टेफनी मैटो ने अपना ‘पाद’ बेचकर एक हफ्ते में 50 हज़ार डॉलर यानी करीब 38 लाख रुपये कमाए हैं. सही पढ़ा आपने. अपना पाद यानी फार्ट को उन्होंने शीशे के एक जार में भरकर बेचती थीं.
स्टेफनी द्वारा अजीबोगरीब कारोबार को शुरू करने के बाद एक समय ऐसा आया कि उनके पाद की डिमांड बढ़ गई और उन्हें एक हफ्ते में 50-50 जार पाद भरकर भेजनी पड़ी
आपको बता दें कि 31 वर्षीय स्टेफनी मट्टो एक पूर्व रियलिटी स्टार हैं. वह अमेरिकन रिएलिटी शो '90 Day Fiance' से चर्चा में आईं थीं. बीते कुछ समय से वह ऑनलाइन फार्ट बेच रही हैं, भले ही आपको ये सुनकर हैरानी हो मगर इस काम से मोटी रकम कमा रही थीं.
अच्छी खासी रक्म कमाने के बाद स्टेफनी ने खुद अपने पाद के बिजनेस को बंद करने का फैसला किया. ऐसे स्टेफनी ने इस लिए भी किया क्योंकि ज्यादा पादने के कारण उनकी सेहत काफी ज्यादा खराब हो गई थी जिस कारण उनहें अस्पताल में भरती करना पड़ा था.
स्टेफनी बताती है कि उनहें उस वक्त तो लगा था की ये Heart Attack है. पर बाद में रिपोर्ट आने के बाद पता चला की ये बस गैस संबंधी परेशानी है. बीन्स, अंडे और केला प्रोटीन शेक लगातार खाने से पेट में ज्यादा गैस बन रही थी.
कुछ ऐसे बेचा करती थी पाद
मुट्टो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने पाद के बिजनेस के बारे में बताया था. मट्टो बताती हैं कि वो अपने खान -पान पर बहुत ध्यान देती हैं, ताकि अच्छी गैस बने. बीन्स, प्रोटीन, अंडे, दही का सेवन करती हैं.
और जब उन्हें गैस बनती है तो वो उसे कांच की बोतल में भर लेती हैं . इस बोतल में फूलों की पत्तियां भी डालती हैं. ताकि गैस की दुर्गंध फूल जैसी खुशबू में बदल जाएय फिर वो बोतल को लोगों को ऑनलाइन बेच देती हैं. एक-एक हफ्ते में वो 50 बोतल तक बेच देती थीं.
ADVERTISEMENT