Tunisha Sharma Case: शीजान की बदनामी पर भड़की बहनें, 'कहा हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है'

Tunisha Sharma Case: तुनिशा (Tunisha) सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान (Shezaan Khan) की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं. शीजान की बहन ने बयान जारी किया है.

CrimeTak

01 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Tunisha Sharma Case: तुनिशा (Tunisha) सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान (Shezaan Khan) की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. शीजान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच शीजान को लेकर कई बोतें सामने आई हैं. तुनिशा की मां ने शीजान पर आरोप लगाए हैं.

पुलिस को तुनिशा के फोन से शीजान की बहन और मां के साथ की गई चैट्स और कॉल्स मिले है. इसके आधार पर पुलिस शीजान के परिवार से पूछताछ करेगी. शीजान पर तुनिशा की मां ने आरोप लगाए है. उनका कहना है कि शीजान ने तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाया है. पुलिस का कहना है कि शीजान ने तुनिशा के आत्महत्या करने के बाद किसी महिला से व्हाट्सऐप पर हुए चैट को मिटा दिया है. उस चैट को भी वापस लाने की कोशिश की जा रही है.

भाई की फिक्र से परेशान शीजान की बहने

शीजान की बहन फलक नाज ने बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी माना जा रहा है. फलक नाज ने कहा कि लोगों को कॉमन सेंस कहां हैं. जो लोग शीजान को बदनाम कर रहे है वो सिचुएशन के आधार पर बात कर रहे है या एक धर्म की तरफ नफरत की वजह से बात कर रहे हैं.

शीजान के वकीन ने कही बड़ी बातें

31 दिसंबर को कोर्ट में शीजन की पेशी हुई जिसके बाद पुलिस ने शीजान की दुबारा रिमांड की मांग की है. कोर्ट ने रिमांड की मांग को नकार दिया. शीजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घर का खाना और दवाई की मंजूरी शीजान को मिली है.

    follow google newsfollow whatsapp