Bihar Crime News: बिहार के छपरा से मासूम बच्ची (Child) को जिंदा दफनाने (Buried Alive) वाली वारदात सामने आई है। ज़मीन (Land) हिलते देख महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया। देखते ही देखते वहां दर्जनों गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों के दिलों में हलचल हो रही थी कि आखिर ज़मीन के नीचे क्या है जो जमीन हिल रही है।
Bihar News: छपरा में नदी किनारे ज़मीन हिलने लगी और जमीन का सीना चीर कर निकली 3 साल की मासूम
Bihar Crime: छपरा में कोपा मरहा नदी के करीब से कुछ महिलाएं गुजर रही थीं कि अचानक एक जगह की मिट्टी हिलती दिखाई दी। मिट्टी हटाते ही जमीन के अंदर से करवट लेती एक मासूम बच्ची (Child) बाहर निकल पड़ी।
ADVERTISEMENT
14 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
लिहाजा जमीन को खोदने का पैसला किया गया और जैसे ही ज़मीन से मिट्टी की परत हटी अंदर से एक तीन साल की बच्ची करवट लेती हुई बाहर निकल आई।
ADVERTISEMENT
ये बच्ची जिंदा और सही सलामत है लेकिन अपने गांव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। बच्ची का कहना है कि उसकी मां उसे यहां घुमाने के लिए लाई थी। बच्ची ने अपने मां का नाम रेखा और पिता का नाम राजू बताया है। बच्ची नें ये भी बताया कि उसके मुंह में मिट्टी भरने के बाद उसे मिट्टी में दबा दिया गया था।
बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर बच्ची को कौन जमीन में दफना कर चला गया। पुलिस बच्ची के मां बाप की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT