उत्तराखण्ड के चंपावत में महिला से गैंगरेप, दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

Uttarakhand Rape News: चंपावत जिले में दूरस्थ क्षेत्र झालाकुडी में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तस्वीर

तस्वीर

11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 8:10 AM)

follow google news

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दूरस्थ क्षेत्र झालाकुडी में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव के निवासी सोहन सिंह (23), राहुल सिंह (25) और बबलू (32) के रूप में हुई है।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि सोमवार को पुलिस को महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर चंपावत कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 342/363/376(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है ।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp