यहूदियों के खिलाफ गलत मैसेज भेजने के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने माफी मांगी, जानें क्या कहा?

Azeem Rafeeq : इस पूर्व क्रिकेटर ने यहूदियों के खिलाफ गलत बोलने के लिए मांगी माफी, जानिए क्या कहा Read more crime news on crime Tak website

CrimeTak

19 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

लंदन, 19 नवंबर ( भाषा ) यॉर्कशर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक (Azeem Rafeeq) ने 2011 में यहूदियों के खिलाफ भाषा के प्रयोग के लिये माफी मांगते हुए कहा कि एक अन्य क्रिकेटर को इस तरह के संदेश भेजने के लिये वह शर्मसार हैं ।

यॉर्कशर के लिये खेलते हुए संस्थागत नस्लवाद के आरोप लगाने वाले रफीक ने गुरूवार को स्वीकार किया कि 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने यहूदियों के खिलाफ भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज भेजे थे ।

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मुझे आज 2011 के एक मैसेज की तस्वीर भेजी गई है । मैने अपना अकाउंट चेक किया और यह मैं ही हूं । मेरे पास कोई बहाना नहीं है ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस पर शर्मिंदा हूं और अब मैने इसे डिलीट कर दिया है । मैं उस समय 19 वर्ष का था और अब बदल चुका हूं ।’’

रफीक और वार्विकशर तथा लीसेस्टरशर के पूर्व खिलाड़ी अतीक जावेद के बीच के फेसबुक मैसेज सबसे पहले ‘द टाइम्स ’ में प्रकाशित हुए । वह एक अज्ञात यहूदी व्यक्ति के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुद से खफा हूं और यहूदी समुदाय से माफी मांगता हूं । मैं अपना बचाव नहीं कर रहा और जिन्हें भी ठेस पहुंची है , मैं उनसे माफी मांगता हूं ।’’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp