नोलान पिंटो के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
इस ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया कि महिला चिल्ला दी !, कर्नाटकः महिला पत्रकार के सामने ही OLA ड्राइवर ने की गंदी हरकत
KARNATAKA LADY MOLESTED CASE : इस ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया कि महिला चिल्ला दी ! महिला पत्रकार के सामने ही OLA ड्राइवर ने की गंदी हरकत DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
04 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
KARNATAKA LADY MOLESTED CASE : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला पत्रकार को अश्लील हरकत का सामना करना पड़ा है। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर पर किया। उन्होंने बताया कि वो OLA Cab से ऑफिस से घर लौट रही थीं, तभी कैब के ड्राइवर ने उनके सामने ही हस्तमैथुन (Masturbation) करना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने ये भी लिखा कि जब ड्राइवर को उन्होंने देखा तो वो ऐसा दिखाना की कोशिश कर रहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया। महिला पत्रकार के आरोपों के बाद OLA ने भी जवाब देते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। वहीं, बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने इस घटना पर खेद जताया है।
पीड़ित महिला पत्रकार ने लिखा, 'जिस शहर को मैं अपना घर कहती हूं, वहां आज मुझे असुरक्षित महसूस हुआ। काम के बाद मैं घर लौट रही थी तो ओला कैब का ड्राइवर मेरे सामने ही मास्टरबेट कर रहा था। वो ये सोच रहा था कि मैं उस पर ध्यान नहीं दे रही हूं, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने ऐसा नाटक किया कि उसने कुछ गलत नहीं किया। मैं उसी वक्त चिल्लाई तो उसने कैब रोक दी। दुर्भाग्य से मैं उस वक्त एक अंधेरी सड़क पर थी। वो रुका और चला गया।'
उन्होंने लिखा कि 'इमरजेंसी नंबर था, लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आप इस बारे में नहीं सोचते हैं। आप सोचते हैं कि जल्द से जल्द इस स्थिति से निकला जाए। मुझे थोड़ी देर बाद दूसरी राइड मिली।' उन्होंने आगे लिखा, 'ओला ने ड्राइवर को सस्पेंड करने का भरोसा दिया है लेकिन काम के बाद हम घर लौटते समय कैसे सुरक्षित महसूस करें? क्या हम काम करना बंद कर दें?'
उन्होंने लिखा, 'इसलिए महिलाएं अकेले यात्रा करते समय फोन पर बात करती हैं। वो अपनी लोकेशन दूसरे से साझा करती हैं। ये सब इसलिए ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, जबकि इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं होती।'
कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ओला ने ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, उन्होंने ये भी लिखा कि इसके बाद भी हम कैसे मान सकते हैं कि ऐसे लोग दोबारा सड़कों पर नहीं होंगे। उन्होंने लिखा कि नौकरी लेने का मकसद नहीं है, बल्कि सुरक्षा का मसला है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि ऐसा किसी के साथ न हो।
महिला पत्रकार के ट्वीट पर बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने जवाब दिया। उन्होंने इस घटना के लिए खेद जताया और बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम को भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT