आपने ऑपरेशन के दौरान किसी के पेट में कैंची छूट जाने या फिर टूटी हुई दांयी टांग की जगह बायीं टांग पर प्लास्टर चढ़ा दिए जाने के क़िस्से तो ज़रूर सुने होंगे। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ की लापरवाही के ऐसे वाकये कभी-कभार देखने को मिल जाते हैं। लेकिन अगर कोई ये कहे कि उसे दर्द सीने में था और डॉक्टरों ने उसके घुटने का ऑपरेशन कर दिया, तो इसे आप क्या कहेंगे? ये महज़ डॉक्टरों की लापरवाही है या फिर कुछ और?
दर्द सीने में था, ऑपरेशन घुटने का कर डाला! जब वजह सामने आई तो चौंक गए लोग...
दर्द सीने में था, ऑपरेशन घुटने का कर डाला! राजस्थान में बीमा योजना के पैसे हड़पने के लिए अजीबोग़रीब करतूत
ADVERTISEMENT
22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ये मामला राजस्थान के अजमेर का है, जहां एक महिला को सीने में दर्द की शिकायत थी। लेकिन महिला और उसके घरवाले तब हैरान रह गए, जब डॉक्टरों ने उसके घुटने का ऑपरेशन कर डाला।
ADVERTISEMENT
अब पीड़ित परिवार का इल्ज़ाम है कि डॉक्टरों ने पैसा बनाने के लिए जबरन उसके घुटनों का ऑपरेशन कर दिया। अस्पताल पर ये इल्ज़ाम लगा है कि महिला को सांस की बीमारी थी और उसने बार-बार डॉक्टरों से अपनी परेशानी का ज़िक्र किया। लेकिन डॉक्टर उसकी बात सुनने को राज़ी ही नहीं थे।
अजमेर जिले 70 साल की भंवरी देवी को सांस फूलने की तकलीफ़ थी। 18 दिसंबर को उसके गांव में जयपुर के रजत हॉस्पीटल की तरफ से एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। भंवरी देवी वहां अपनी तकलीफ़ के लिए दवा लेने गई थी। लेकिन वहां से शाम को भंवरी देवी को बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। उससे बीमा के कुछ पेपर्स पर अंगूठा लगवाया गया और उसके घुटने का ही ऑपरेशन कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि महिला इस दौरान डॉक्टर के हाथ जोड़ती रही, रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हर फरियाद अनसुनी कर दी।
ADVERTISEMENT