Viral Video: ज्यादातर भारतीय परिवारों में, लड़की के लिए अपने जन्म के दिन से ही अपनी शादी के लिए बचत करना शुरू कर देना आम बात है. प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले कई कानूनों के बावजूद, भारत में दहेज प्रथा अभी भी फल-फूल रही है, असहाय लड़कियों और उनके परिवारों को परेशान कर रही है.
शादी के स्टेज पर इस दुल्हे ने जयमाल से पहले मुंह फुलाकर दहेज वाली जो डिमांड की वो वायरल हो गया
दूल्हा जब बारात लेकर दुल्हन के पास पहुंचा तो दहेज की डिमांड करने लगा. गुस्साई दुल्हन ने अचानक कही ऐसी बात तो दूल्हे ने बोला- डिमांड पूरी नहीं हुई तो बारात लेकर वापस चला जाऊंगा
ADVERTISEMENT
09 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
ऐसी ही एक शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बिहार में एक जिद्दी दूल्हे को दुल्हन के परिवार पर उसकी मांगें पूरी न करने का आरोप लगाकर शादी के बंधन में बंधने से इनकार करते दिखाई दिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स दूल्हे से शादी न करने की वजह पूछता है और वह कहता है कि हमारी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैश के अलावा और भी कई चीजें देने के लिए कहा था. जब हमारी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं, तो हमें किस आधार पर शादी करनी चाहिए? लड़के ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करता है और उसके पिता भी सरकारी शिक्षक हैं.
इस वायरल वीडियो में दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन लड़के को समझाते हुए कह रही है कि हमारे पिताजी ने कहा तो है कि बाद में सारा पैसा दे देंगे। इस पर दूल्हा कहता है कि चेन और अंगूठी भी नहीं दी गई है। मुझे अभी सारा दहेज चाहिए। वहीं दूल्हे द्वारा यह भी कहा गया कि आजकल बिना दहेज के कौन शादी करता है।
ADVERTISEMENT