Telangana Crime: चाचा ने किया बलात्कार, नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

Mahbubnagar: तेलंगाना के महबूब नगर में रेप के बाद खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक रेप का आरोप चाचा पर लगा है, घटना से नाबालिग इस कदर परेशान हुई कि उसने खुदकुशी कर ली।

CrimeTak

05 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Mahbubnagar Rape and Suicide: तेलंगाना के महबूब नगर में रेप (Rape) के बाद खुदकुशी (Suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार के सदस्यों के अनुसार कुछ महीने पहले पीड़िता की बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले चाचा ने कथित तौर पर 15 वर्षीय पीड़िता के साथ भी बलात्कार किया। चाचा ने नाबालिग से रेप उस वक्त किया जब वह अपने घर में अकेली थी। 

टीआरएस विधायक लक्ष्मा रेड्डी ने मीडिया को बताया कि एक लड़की के साथ देर रात छेड़छाड़ की गई जब वह अकेली थी। विधायक ने कहा है कि इस मामले में जो लोग आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की 15 साल की थी और 10वीं में पढ़ती थी। घटना तब हुई जब उसके माता-पिता किसी काम से हैदराबाद गए थे।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक रेप के साथ साथ पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई जब वह घर में अकेली थी। महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक आर. वेंकटेश्वरलू ने कहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरमलगिरी क्षेत्र में एक लड़की की मौत हो गई है।

जब तक हमारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक लड़की को फंदे से उतार लिया गया था। जब पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि लड़की ने कथित रूप से बलात्कार के बाद छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए तुरंत शव को अस्पताल पीएमई में शिफ्ट कर दिया है। घटना का वास्तविक तथ्य जानने के इरादे से पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। क्या उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई या आत्महत्या के लिए उकसाया गया, इसका खुलासा जांच के बाद होगा। पुलिस अफसर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम जांच से ही तथ्यों को जानेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp