RTI से दिल्ली सरकार की पोल खोल रहे थे बग्गा, इसलिए राजनीति में हुई अरेस्टिंग : तेजिंदर की मां

RTI से दिल्ली सरकार की पोल खोल रहे थे बग्गा, इसलिए राजनीति में हुई अरेस्टिंग : तेजिंदर की मां Tejinder Bagga update news mother kamaljeet claim tajinder exposing Delhi government through RTI

CrimeTak

06 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

BJP Leader Tajinder Bagga Arrested : भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी के पीछे की वजह के बारे में उनकी मां कमलजीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. आजतक से बातचीत करते हुए कमलजीत कौर (Tajinder Bagga Mother Kamaljeet Kaur) ने कहा कि वो आप सरकार के कामकाजों की जानकारी को आरटीआई के जरिए मांग रहे थे. हाल में उन्होंने ये RTI के जरिए पूछा था कि दिल्ली में कितने मोहल्ला क्लिनिक हैं? इनमें से कितने साफ सुथरे हैं?

BJP Leader Tajinder Bagga News : तेजिंदर की मां ने दावा किया कि बेटे ने RTI में ये भी पूछा था कि कितने स्कूल और हॉस्पिटल बनाए गए हैं? इनमें किस तरह की सुविधाएं और कितना खर्च हुआ है. ऐसी जानकारी लगातार मांगे जाने से दिल्ली सरकार को अपनी पोल खुलने का डर था. ऐसे में दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बदले की भावना से पंजाब पुलिस के जरिए ये एक्शन कराया है.

बता दें कि जब दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा के घर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की उस समय उनकी मां कमलजीत कौर बिहार के मुजफ्फरपुर में थीं. मां कमलजीत कौर ने ये भी आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस उनके घर पहुंची तो कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं था. वो अचानक घर में घुसे और फिर मारपीट भी की.

कमलजीत कौर का दावा है कि तेजिंदर के पिता इस कार्रवाई का वीडियो बनाने लगे तब तब पंजाब पुलिस ने उनके मुंह पर पंच भी मार दिया था. इसके बाद उनके हाथ से जबरन फोन को छीन लिया था. इस तरह वो वीडियो नहीं बना सके थे.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp